Friday, 5 February 2016



सार्वजनिक प्रतिज्ञा की ताकत ..
हमें किसी भी काम करने की सिर्फ "अपने" से प्रतिज्ञा नहीं करनी है, हमें उस काम की "सार्वजनिक रूप" से प्रतिज्ञा करनी है, अगर वाकई में हम सफल होना चाहते हैं तो.....!
.
एक Research के अनुसार जिन लोगों ने "Publicly किसी काम को करने की प्रतिज्ञा की", वो लोग अपनी जिंदगी में ज्यादा सफल हुए, क्योँकि कोई भी दूसरों के सामने बुरा नहीं दिखना चाहता. जो बात हम publicly कह देते हैं उसे पूरा करने के लिए हम "extra effort" लगाते हैं और यही "extra" हमें धीरे धीरे निखारता चला जाता है.
.
For example, जब आप कुछ भी काम करना चाहते है, तब आप अपने Goal को अपने family, friends, और co-workers से बता सकते हैं और यदि आपका कोई blog है तो उस पर भी इस बारे में लिख सकते हैं. अब जब सब लोग आपके इरादे को जान जायेगे, तब आप अपनी बात से पीछे नहीं हट सकते, अगर आप दूसरों के सामने बुरा नहीं दिखना चाहते हैं तो..
.
केवल "एक बार" commit मत करिए, बल्कि अपने progress के बारे में सभी को हर हफ्ते या महीने update करने के लिए भी commit करिए...!
.
अपने इरादों को इतना मजबूत बनाइये की हमेशा हमारे मन में एक ही ख्याल रहे :-
"अगर मैं एक बार Publicly कुछ करने के लिए बोल देता हूँ" - तो फिर उसके बाद - "मैं अपनी भी नहीं सुनता."
.
हम कैसे थक सकते हैं, कैसे हार सकते हैं, पता नहीं कितने ही "अपने" हमसे उम्मीद लगाये बैठे होते हैं. "कुछ न करके" हम अपने साथ साथ उनके हौसलों को किसी भी हाल में नहीं तोड़ सकते, हार मानने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.
.
गुलज़ार साहब ने सही कहा है :-
"कैसे कह दूं कि थक गया हूं मैं,
न जाने किस किस का हौसला हूं मैं !"
.
.
--------- Courtesy : Self Motivation -------
.
.
जो लोग मेरी हर करन्ट पोस्ट बिना चुके देखना चाहता है.., मेरी प्रोफाईल Hardik Savani खोलकर "Follow" पर क्लीक करे.. फिर "Following" पर कर्सर रखोगे तो "See First" ओप्शन आएगा इसपे क्लीक कर दीजिए..
.
--------

No comments:

Post a Comment