Monday 4 September 2017

दशहरा पर रहें सावधान : मेडिकल छात्र के रूप में घूम रहे आतंकी, ब्लड लेने के बहाने फैला रहे एड्स...

आतंकी संगठन के सदस्य मेडिकल छात्र बनकर घूम रहे हैं। ये बीपी व ब्लड टेस्ट के नाम पर खून लेकर उसमें एडस का वायरस डाल सकते हैं। इस आशय की खुफिया सूचना के बाद पुलिस अलर्ट है। सूचना के मुताबिक, अगर आपके घर पर कोई अनजान युवक आकर बीपी व ब्लड टेस्ट करने को कहता है तो फौरन पुलिस को सूचना दें। ताकि इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। 
खुफिया विभाग ने सतर्क किया है कि दशहारा पर्व पर आतंकी किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। बताया गया है कि कुछ युवक व युवतियों की टोली निकली है। जो खुद को मेडिकल का छात्र बताकर आम आदमी का टेस्ट करने को कहेगा।फिर ब्लड लेने के बहाने एड्स का मरीज बना देगा। इस सूचना के बाद स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।  गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण जिला पहले से आतंकियों के निशाने पर रहा है। यहां पूर्व में भी कई आंतकी पकड़े जा चुके हैं। इनमें इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल व असगर हड्डी के नाम प्रमुख हैं।इस मामले में पू. चंपारण के एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि संदिग्धों के बारे में सूचना मिली है। इस आलोक में जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कहीं भी इस तरह के लोग दिखते हैं तो सीधे पुलिस को सूचना दें। ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। 

No comments:

Post a Comment