जापान ने भारत में यूएस-2 विमान की मैन्युफैक्चरिंग की पेशकश की.........!!!
जल एवं जमीन से उड़ान भरने में सक्षम विमान यूएस-2 मैन्युफैक्चर करने वाली जापानी कंपनी शिनमायवा इंडस्ट्रीज ने 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत भारत में एक प्लांट लगाने की पेशकश की है। कंपनी की पेशकश ऐसे समय में की गई है जब नौसेना ने 2017 और 2022 के बीच सरकारों के बीच एक सौदे के तहत इस तरह के छह विमान खरीदने की योजना बना रहा है।
इस डील में 30 प्रतिशत का ऑफसेट क्लॉज होगा। इसी ऑफसेट क्लॉज के तहत शिनमायवा भारत में एक संयंत्र लगाना चाहती है जिससे वह वैश्विक बाजार की जरूरतें पूरी कर सके क्योंकि इस विमान की मांग बहुत ज्यादा है।
इस डील में 30 प्रतिशत का ऑफसेट क्लॉज होगा। इसी ऑफसेट क्लॉज के तहत शिनमायवा भारत में एक संयंत्र लगाना चाहती है जिससे वह वैश्विक बाजार की जरूरतें पूरी कर सके क्योंकि इस विमान की मांग बहुत ज्यादा है।
2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जापान यात्रा एवं जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे की दिसंबर में भारत यात्रा के बाद इस डील को अमली जामा पहनने की प्रक्रिया जारी है |
यदि यह डील होती है तो यह जापान द्वारा खुद पर हथियारों के निर्यात पर लगाई गई पाबंदी हटाए जाने के बाद जापानी रक्षा साजो-सामान का पहला बड़ा निर्यात होगा।
यह विमान अशांत समुद्र में भी उतर सकता है और इसमें लंबी दूरी के असैन्य और सैन्य ऐप्लीकेशंस हैं। भारत की विशाल समुद्री सीमा पर नजर रखने और आपदा राहत में इस्तेमाल के लिए भारतीय नौसेना ने इस विमान की मांग की है।
No comments:
Post a Comment