Wednesday, 3 February 2016

अच्छे दिन



 देश में नई सरकार आने के साथ ही जनता के मन में इस बात को लेकर चिंता रही है कि देश में अच्छे दिन आएंगे या नहीं, विरोधी भी इसी सवाल के साथ अक्सर Modi सरकार को घेरा करती है कि उन वादों का क्या हुआ जो चुनाव से बीजेपी के खेवनहार बने Narendra Modi ने किए थे. 
सर्विस सेक्टर की एक मासिक रिपोर्ट में उन सबके लिए जवाब आया है जिन्हे अच्छे दिनों का इंतेजार था.सर्वे में सर्विस सेक्टर में हो रहे बदलावों को लेकर जानकारी मिली है कि  जनवरी महीने में सर्विस सेक्टर ने 19 महीने की अब तक की उच्चम स्तर को छू लिया. 
निक्केई बिजनस ऐक्टिविटी इंडेक्स ने साल 2015 दिसंबर (53.6) के मुकाबले जनवरी (54.3) में 19 महीने की अब तक की उच्चतम बढ़त पर दिखाई दे रही है.सर्विसेज के आउटपुट में तेजी नए व्यापारिक सौदों के चलते ऐसा हो पाया है. 
इकनॉमिस्ट पोलियाना डे लीमा के मुताबिक सर्विस सेक्टर ने पिछले डेढ़ साल से अच्छी ग्रोथ हासिल की है, जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर दोनों ने ही दिसंबर (51.6) के मुकाबले जनवरी में (53.3) बढ़त का आंकड़ा दिखाया है, जोकि एक अच्छा संकेत है.
लीमा के अनुसार चेन्नई बाढ़ के बाद अब जनवरी में भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ती दिखाई दे रही है. नए कारोबारी ऑर्डर में बढ़ोतरी के मद्देनजर भारत का सर्विस सेक्टर दिसंबर में अपने 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका था लेकिन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नरमी के चलके अर्थव्यवस्था की स्थिति नाजुक बनी रही थी
निक्केई की मंथली सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में कारोबार के नए आर्डर बढने से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का उत्पादन सालाना आधार पर बढ़ता दिख रहा है, जबकि दिसंबर साल 2015 में इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले दो साल में एक बार संकुचित हुईं थीं.
कुल मिलाकर एक सेक्टर में तो ऐसा दिखाई दे रहा है कि देश के अच्छे दिन आ रहे है, उम्मीद है कि इसी तरह दूसरे विभागों में बढ़ोत्तरी दिखाई देगी. 

No comments:

Post a Comment