Wednesday, 3 February 2016

वोट खिसकने के डर से दलितों के खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ

हमने भारतरत्न अंबेडकर का गौरवगान शुरू किया,पहली बार उनके नाम से सिक्के निकाले, पोस्टल स्टाम्प निकाला, संसद में दो दिन के लिए संविधान पर वाद विवाद किया, लंदन में बाबा साहेब अंबेडकर के घर को खरीदकर उसे स्मारक बनाया। मुंबई में इंदू मिल में भी उनके नाम का स्मारक बनाया, हमने दिल्ली में भी उनके नाम के दो भव्य स्मारक बनाने की दिशां में काम किया।
 जब हम दलितों, पीड़ितों, शोषितों और वंचितों के लिए काम करने लगे तो ये भड़क गए, उनको लगता था कि ये तो हमारा ठेका था, ये तो हमारे वोट थे लेकिन मोदी बाबा अंबेडकर की पूजा करने लगा, मोदी बाबा अंबेडकर के 125 साल मना रहा है, मोदी बाबा साहेब अंबेडकर के सिक्के निकाल रहा है, मोदी बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर संसद चला रहा है और चर्चाएँ कर रहा है।
इसके बाद उन्होंने सोचा कि अब दलितों को मोदी के पास जाने से रोकना पड़ेगा, इसलिए दलितों के नाम पर झूठ फैलाया जा रहा है, लोगों की आँखों में धूल झोंकी जा रही है। मोदी ने कहा कि मेरे दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित भाइयों को भड़काने का पाप किया जा रहा है।
 ये कहते हैं कि मोदी आरक्षण ख़त्म कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठ बोलने वालों को मै कहना चाहता हूँ, कि सम्पूर्ण भारत माता तब स्वस्थ होती हैं जब हमारे दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित स्वस्थ होते हैं इसलिए हम सभी लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आरक्षण के नाम पर झूठ बोलने वाले कान खोल कर सुन लें ‘जब तक बाबा साहेब अंबेडकर का नाम रहेगा आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। 
मोदी ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ना है तो देश में एकता चाहिए, शांति चाहिए, सद्भावना चाहिए। ये सभी चीजें देश को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत जरूरी हैं। हमने मेक इन इंडिया का अभियान इसलिए चलाया है कि देश में पूँजी आये और हमारे नौजवानों को रोजगार मिले, एफडीआई में 39 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है।
हम भारत के जवानों को जॉब सीकर की जगह जॉब क्रियेटर बना रहे हैं। इसलिए हमने मुद्रा योजना शुरू की गयी है जिसमे सामान्य आदमी को सस्ता लोन मिलेगा। हमने अब तक हजारों करोड़ का लोन दिया है जिससे नौजवानों ने रोजगार खोलकर दो तीन और लोगों को रोजगार दिया है।
हमने देश के नौजवानों को स्किल देने का बहुत बड़ा अभियान चलाया है ताकि नौजवानों को रोजगार के लिए भटकना ना पड़े। हमने सरकारी नौकरियों में नौजवानों के लिए इंटरव्यू ख़त्म कर दिया। अब तीसरे और चौथे ग्रेड की नौकरियों में इंटरव्यू ख़त्म करके उनकी ग्रेड के आधार पर नौकरे देने का निर्णय किया है।
हमने स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया योजना शुरू की है ताकि देश में इनोवेशन को बढ़ावा मिले और युवा रोजगार खोलकर और भी लोगों को रोजगार दें।
 हम दिन रात देश के काम के लगे रहते हैं।  हमने पिछले डेढ़ साल में हर दिन अच्छे काम किये हैं जिन्हें बताते में कई महीनों लग जाएँगे।
.............................................................
ये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आदर्श गांव' जयापुर- सभी विपक्षी दल तस्वीरें देखकर समझ सकते है कि विकास का गुजरात माडल क्या हैं, अभी तो बस ये शुरूआत हैँ-क्योंकि जो 60 साल मंे नहीं हुआ अब वही 60 महीने में होगा़़- कृपया सबका साथ सबका विकास का संदेश देती इन तस्वीरों को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे- ताकि बीजेपी विरोधी तत्वों की साज़िश को बेपर्दा किया जा सके





No comments:

Post a Comment