Wednesday, 3 February 2016

गुजरात के मोहन भाई मशीन से बनाएंगे बादल

चम्पावत जिले में पिछले में कई माह से बारिश न होने के चलते किसान मायूस हैं. वहीं, गुजरात के मोहन भाई के कृत्रिम बारिश कराने के दावे के बाद सूखे की मार झेल रहे किसानों में अब बारिश होने की उम्मीद जगी है.
दरसल, खुद को नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मिले अवॉर्ड पाने वाले मोहन भाई का दावा है कि उनकी मशीन बादल बना सकती है, जिससे बारिश होगी. मोहन भाई चम्पावत में मेघराज नाम की एक ऐसी मशीन लेकर आए हैं जो वातावरण में हॉइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के कणों को एकत्रित करती है. जिस के बाद दस से पंद्रह दिनों के अन्दर कृर्तिम बादल बनकर बरसने लगते हैं.
mohan-bhai-badal-dolphinpost.com
मोहन भाई का दावा है कि बारिश पन्द्रह किलोमीटर दायरे होती है. जब की मोहन भाई के साथ आए वैज्ञानिक पीएस बाघानी गुजरात के कच्छ में इस मेघराज मशीन से 18 इंच तक बारिश करवाने की हकीकत की छानबीन कर रहे हैं.
स्थानीय किसान पिछले कई महीनों से चम्पावत में बारिश न होने के चलते निराश हैं. वही इस बारिश बरसाने वाली मशीन को लेकर कौतहल बना हुआ है. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी का कहना है कि अगर मेगराज मशीन से जो बारिश होने का दावा किया जा रहा है तो अगर यह दावे सही होते तो देश के बुन्देलखंड, राजस्थान जैसे इलाके सूखाग्रस्त नहीं होते.

No comments:

Post a Comment