Wednesday, 3 February 2016

गृहिणीयों ने भी एक ‪#‎StartUp‬ कंपनी शुरु की .. !! 

PM नरेंद्र मोदी के ''स्टार्टअप इंडिया'' का असर दिखने लगा हैं. अहमदाबाद में cookedin .com नाम से एक नई स्टार्टअप कंपनी शुरू हुई है। तीन सहकर्मियों ने मिलकर यह कंपनी शुरू की है। इसके तहत अहमदाबाद में गृहणियां अपने-अपने घर में खाना बनाकर बाजार में बेच सकती हैं। इसके लिए उन्हें किसी मार्केटिंग की जरूरत नहीं होगी।
.
किसी भी घरेलू महिला को सिर्फ इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसे सिर्फ बताना होगा कि वह किस तरह का खाना पकाकर बेचना चाहती है, उसमें क्या-क्या सामग्री उपयोग में लाई जाएगी और उसकी कीमत क्या होगी। इसके आगे का सारा काम यह कंपनी करेगी
.
घर पर रहने वालीं गृहणियों के लिए अपना खाना बेचकर पैसा कमाने का यह अच्छा मौका है। आमतौर पर महिलाएं घरों में अपने परिवार के लिए नए-नए व्यंजन तो बनाती ही रहती हैं लेकिन अब वह इससे पैसा भी कमा सकेंगी। इस खाने को पैक करने से लेकर उसे बेचने तक की सारी जिम्मेदारी यह कंपनी उठाएगी।
.
पहले दिन ही 50 महिलाएं जुड़ी : कहा जा सकता है कि महिलाओं को सिर्फ खाना बनाना आना चाहिए, वह अपना खाना बेच सकेंगी। शायद इसीलिए यह स्टार्टअप महिलाओं में लोकप्रिय हो रहा है। पहले ही दिन ही करीब पचास महिलाओं ने इसमें रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।

----------

No comments:

Post a Comment