Wednesday, 3 February 2016

प्रधानमंत्री मोदी ने  कोयम्बटूर में इएसआई अस्पताल एवं मेडिकल कालेज का उद्घाटन करने के मौके पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने तय किया है कि जितना हो सके इस सरकार के बारे में झूठ बोलो, बार बार झूठ बोलो, जितना हो सके आरोप लगाओ, जोर जोर से झूठ बोलो, जहाँ जाओ वहां झूठ बोलो, हर बात पर झूठ बोलो।
 कुछ लोगों ने एक सोची समझी साजिश के तहत देश के लोगों को गुमराह करने का, लोगों में बिखराव पैदा करने का और समाज में भाई भाई के बीच में दीवार पैदा करने का एक अभियान चला दिया गया है।  कुछ लोग देश के टुकड़े टुकड़े करने का अभियान चलाये हुए हैं क्यूंकि उन्हें सत्ता का लोभ दिया गया है।
 पहले किसानों को भड़काने की कोशिश की गयी लेकिन किसानो को पता चल गया कि सरकार उनकी भलाई के लिए एक के बाद एक निर्णय कर रही है। 2014 में मेरी नयी नयी सरकार बनी थी, कुछ मुख्यमंत्री रोज मुझे चिठ्ठी लिखते थे। उन्हें यूरिया नहीं मिलता था, कालाबाजारी हो जाती थी और किसानों को यूरिया नहीं मिल पाती थी। यह सब कांग्रेस की विरासत की वजह से हुआ था।  2015 में किसी भी मुख्यमंत्री को चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ी, सभी किसानों को यूरिया दी गयी और 2015 में सबसे अधिक यूरिया की पैदावार हुई।
गन्ना किसानों की मदद के लिए हमने 6 हजार करोड़ का फण्ड दिया, हमने मिल मालिकों को पैसे देने के बजाय गन्ना किसानो को सीधे उनके जन धन अकाउंट में पैसे भिजवाए ताकि कहीं से भी भ्रस्टाचार ना हो पाए। हमने इम्पोर्ट औए एक्सपोर्ट के लिए कड़ा कानून बनाया ताकि गन्ना किसानो की मुसीबत कम हो।
 बहुत कम किसान दालों की खेती करते थे, हमने निर्णय किया है कि दालों के लिए भी मिनिमम सपोर्ट प्राइस रखी जाय और सरकार ने दालों को खरीदने का निर्णय लिया है आज देश का किसान दालों की भी पैदावार कर रहा है और अगले कुछ महीनों में दालों की पैदावार बढ़ेगी।
हमने किसानो की मदद के लिए प्राकृतिक सम्पदा के नियमों में बदलाव कर दिए हैं और देश भर के किसान हमारी तारीफ कर रहे हैं कि अब प्राकृतिक आपदाओं के समय भी उनकी मदद हो जाएगी।
हमने बहुत ही कम प्रीमियम में किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू किया है, सभी किसानों से मेरा अनुरोध है कि इस बीमा योजना से जुड़े, हमारी सरकार कठिन परिस्थितियों में उनके साथ कड़ी रहेगी।
मोदी ने कहा कि 60 साल में किसानों को जो नहीं मिला वह केवल डेढ़ सालों में मिल गया इसलिए कुछ लोग सोच रहे हैं कि मोदी तो किसानो की सेवा में लग गया, ये लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी का क्या करें।

No comments:

Post a Comment