Wednesday, 21 March 2018

इस तरह की खबर आ रही है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका नाम की कम्पनी ने 5 करोड़ लोगो फेसबुक डाटा चोरी किया है और यह कम्पनी 2019 के चुनाव में कांग्रेस के लिए काम कर रही है।
जिसे पिछले दिनों मीडिया ने कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र बताया था,
सत्ता के खेल में कांग्रेस सब कुछ करने को तैयार है,जिसकी कीमत देश को भुगतनी पड़ेगी।डेटा चोरी करके उससे अरबों डॉलर कमाने, म्‍यांमार में दंगा भड़काने, दुनियाभर के चुनावों को प्रभावित करने, डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी राष्‍ट्रपति बनने में मदद करने और निवेशकों को भ्रमित करने जैसे बेहद गंभीर आरोपों के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। इन आरोपों के कारण कंपनी के निवेशकों से लेकर दुनियाभर की सुरक्षा और सरकारी एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। ताकतवर मुल्‍कों को भी यह डर सताने लगा है कि लगातार अपनी पहुंच और प्रभाव बढ़ाकर फेसबुक किसी भी देश में सामाजिक-राजनीतिक उथल-पुथल पैदा कर सकती है। मौके की नजाकत को भांफते हुए भारत सरकार ने भी फेसबुक को चेतावनी दे डाली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में अगर उसने चुनाव या राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, यानी उस पर बैन लगाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment