Friday, 30 March 2018

भीमराव राम जी अम्बडेकर

 श्रीराम को काल्पनिक मानने वाले कांग्रेसियों और वामपंथियों ने कभी भी बाबा साहब का पूरा नाम देश की जनता की जनता के सामने नहीं आने दिया क्योकि उनके नाम में "रामजी" लगा था।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन कांग्रेसियों और वामपंथियों को "राम" नाम से कितनी एलर्जी हैं, इसलिए इन धूर्तों ने देश की जनता को बाबा साहब का पूरा नाम "भीमराव आंबेडकर" बताया, जबकि उनका पूरा नाम "भीमराव रामजी आंबेडकर" था और संविधान के पन्ने पर बाबा साहब ने भीमराव रामजी आंबेडकर के नाम से ही हस्ताक्षर भी किया था।
रामजी आंबेडकर उनके पिता का नाम था। महाराष्ट्र में पुरानी परंपरा के आधार पर पिता का नाम बेटे मध्य नाम के लिए इस्तेमाल करते आए हैं। यही वजह हैं कि खुद बाबा साहब भी अपना नाम "भीमराव रामजी आंबेडकर" लिखते थे।
B.R. Ambedkar का मतलब ही "भीमराव रामजी आंबेडकर" हैं क्योकि "भीमराव" पूरा एक शब्द हैं, इसलिए इस B.R. Ambedkar में B = भीमराव , R = रामजी।
लेकिन इन धूर्तो ने जनता को B मतलब भीम और R मतलब राव बतलाया।
पिता का नाम केवल रामजी आम्बेडकर नहीं था, आम्बेडकर उपनाम उनके ब्राह्मण गुरु द्वारा दिया हुआ था।
उनके पिता का नाम "रामजी सकपाल" था।
नाम सिर्फ व्यक्तिगत परिचय ही नही व्यक्ति का भौगोलिक,धर्म और संस्कृति का परिचय भी होता है..!
रामविलास पासवान
रामदास अठावले
कांशी राम
बाबू जगजीवन राम
भीमराव राम जी अम्बडेकर

No comments:

Post a Comment