भारत अपनी ऐतिहासिक विरासत भले ही भुला चुका हो लेकिन ऐसे देश जो कभी सनातन भारतीय संस्कृति का अंग हुआ करते थे उन्होंने आज भी अपनी संस्कृति तथा अपनी ऐतिहासिक धरोहरें बचाकर रखी हुयी है।
उपरोक्त चित्र जो कि सील (Seal) है, उसमें एरावत (हाथी) पर बैठे हुए भगवान इंद्र की प्रतिकृति विराजित नजर आ रही है।आधुनिकतम शहरों में से एक माने जाने वाले ‘थाईलैंड’ के ‘बैंकाक’ शहर की ‘सील’ है।
पहले थाईलैंड भारत की तरह ही सनातन परंपराओं को मानने वाला देश हुआ करता था जिसका नाम ‘सियाम’ था।
लेकिन प्राचीन काल में जब भारतवर्ष में बौद्ध धर्म का प्रभाव बढ़ा तो धीरे धीरे बौद्धों के प्रभाव में आते आते थाईलैंड भी हिन्दू देश से बौद्ध देश में परिवर्तित हो गया।
जहाँ भारत जैसे देशों में ऐसे कार्यों के कल्पना भी नहीं की जा सकती वहीं आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि थाईलैंड ने आज भी अपनी प्राचीन संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहरों को समेटकर रखा हुआ है।
उसी का एक प्रमाण है यह थाईलैंड के ‘बैंकाक’ जैसे अत्याधुनिक शहर की ‘सील’ जिसमें आज भी ‘ऐरावत’ पर बैठे हुए ‘भगवान् इंद्र’ विराजते हैं।
No comments:
Post a Comment