जम्मू-कश्मीर में बनी एशिया की सबसे लंबी सुरंग, प्रधानमंत्री मोदी मार्च में कर सकते है उद्धाटन ...
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एशिया का सबसे बड़े टनल के निर्माण का काम देखा जाए तो तकरीबन-तकरीबन पूरा कर लिया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियो के अनुसार चिनैनी-नाशरी टनल के सिविल वर्क का काम लगभग पूरा हो ही चूका है, और अब सिर्फ टनल के अंदर टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल उपकरणों का ट्रायल चल रहा है।
चिनैनी-नाशरी टनल के खुलने से जम्मू-कश्मीर के बीच की दूरी न सिर्फ 30 किलोमीटर कम हो जाएगी पर वो रास्ता भी अब कट जाएगा जो बर्फबारी की के कारण बंद हो जाता था। 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर हाईवे की दूरी 300 की जगह महज 270 किलोमीटर रह जाएगी।
अब यह कार्य पूरा होने के अंतिम पड़ाव पर है। इस सुरंग के शुरू हो जाने के बाद से जम्मू-ऊधमपुर के बाद श्रीनगर जाने का रास्ता और भी ज्यादा रोमांचक और दर्शनीय हो जाएगा।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पे तैयार की गई एशिया की सबसे बड़ी हाईवे टनल चिनैनी नाशरी सुरंग को मार्च में यातायात के लिए लगभग खोला जा सकता है। यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे।
...
No comments:
Post a Comment