विश्व की सबसे शानदार युद्ध अरब इजरायल युद्ध है .. जिसमे इजिप्त, सीरिया, जार्डन, सऊदी अरब की संयुक्त सेनाओ को इजराइल में मात्र छ दिनों तक चले युद्ध में हराया था ...
इस लड़ाई में इजरायल ने इजिप्त के चार सौ लडाकू विमान बमबारी करके तबाह कर दिए थे .. और जार्डन के सैकड़ो ब्रिज और पावर हाउस को बर्बाद कर दिया था. इस लड़ाई में इजिप्त के बीस हजार और जार्डन के दस हजार सैनिक मारे गये थे .. इस लड़ाई के बाद इजरायल ने जार्डन, सीरिया इजिप्त के काफी बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया जिसे आज वेस्ट बैंक कहते थे .. इजरायल आज यही कहता है की लड़ाई में जीती गयी जमीन पर जितने वाले देश का हक होता है ..
इस लड़ाई के बाद इजिप्त के राष्ट्रपति कर्नल नासिर को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी .. क्योकि कर्नल नासिर ने इजिप्त के राष्ट्रपति अनवर सदात की हत्या करवाकर सत्ता हासिल की थी .. और उन्होंने देश से ये वायदा किया था की अनवर सदात इजरायल के आगे झुकते है .. इस लड़ाई में मुंह की खाने के बाद कर्नल नासिर के खिलाफ इजिप्त में बगावत हो गयी थी
दरअसल, 27 मई को इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्दुल नासिर ने घोषणा की थी कि अब अरब के लोग इजरायल का विनाश करना चाहते हैं।
- मई, 1967 के अंत में इजिप्ट और जॉर्डन के बीच एक समझौता हुआ था कि अगर एक मुल्क पर हमला हुआ, तो दूसरा मुल्क उसका साथ देगा।
- युद्ध तो इजरायल-इजिप्ट सीमा पर ही शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही ये कई और अरब मुल्कों तक फैल गया।
- इजरायल और इजिप्ट के बीच लड़े गए इस युद्ध में इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, इजिप्ट, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, सूडान और अल्जीरिया जैसे देश थे
- इस युद्ध को 'जून वॉर' के नाम भी जाना जाता है। जंग शुरू होने से पहले ही 5 जून को इजरायली एयरफोर्स ने इजिप्ट के तकरीबन 400 फाइटर जेट्स जमीन पर ही उड़ा दिए थे। इससे बाकी देश घबरा गए थे। इसके बाद इजरायल ने अन्य देशों पर भी ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए थे और इस तरह जंग सिर्फ 6 दिन में ही खत्म हो गई थी।
इजरायल ने क्यों पहले किया हमला
- इजरायल का मानना था कि अगर उसे जीतना है तो जंग से पहले ही हमला करना होगा।
- इसी मकसद से इजरायल ने इजिप्ट सेना के लड़ाकू विमानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था।
- इजरायली हमले के फौरन बाद इजरायल की सीमा पर अरब मुल्कों की फौजों का जमावड़ा शुरू हो गया था।
- हालांकि, इसके बावजूद छह दिन चले इस युद्ध में जीत इजरायल की हुई और गाजा पट्टी उसके कब्जे में आ गई।
हजारों सैनिकों ने गंवाई जान
- इस युद्ध में इजरायल के करीब एक हजार सैनिक मारे गए, जबकि साढ़े चार हजार घायल हुए।
- कई इजरायली सैनिकों को बंधक भी बनाया गया। वहीं, अरब देशों में मौत की संख्या और ज्यादा थी।
- युद्ध में अकेले इजिप्ट के 10 से 15 हजार सैनिक मारे गए थे, जबकि साढ़े चार हजार के करीब सैनिकों को बंधक बनाया गया था।
- वहीं, इस जंग में जॉर्डन के 6 हजार और सीरिया के तकरीबन एक हजार सैनिक मारे गए थे।
- मई, 1967 के अंत में इजिप्ट और जॉर्डन के बीच एक समझौता हुआ था कि अगर एक मुल्क पर हमला हुआ, तो दूसरा मुल्क उसका साथ देगा।
- युद्ध तो इजरायल-इजिप्ट सीमा पर ही शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही ये कई और अरब मुल्कों तक फैल गया।
- इजरायल और इजिप्ट के बीच लड़े गए इस युद्ध में इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, इजिप्ट, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, सूडान और अल्जीरिया जैसे देश थे
- इस युद्ध को 'जून वॉर' के नाम भी जाना जाता है। जंग शुरू होने से पहले ही 5 जून को इजरायली एयरफोर्स ने इजिप्ट के तकरीबन 400 फाइटर जेट्स जमीन पर ही उड़ा दिए थे। इससे बाकी देश घबरा गए थे। इसके बाद इजरायल ने अन्य देशों पर भी ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए थे और इस तरह जंग सिर्फ 6 दिन में ही खत्म हो गई थी।
इजरायल ने क्यों पहले किया हमला
- इजरायल का मानना था कि अगर उसे जीतना है तो जंग से पहले ही हमला करना होगा।
- इसी मकसद से इजरायल ने इजिप्ट सेना के लड़ाकू विमानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था।
- इजरायली हमले के फौरन बाद इजरायल की सीमा पर अरब मुल्कों की फौजों का जमावड़ा शुरू हो गया था।
- हालांकि, इसके बावजूद छह दिन चले इस युद्ध में जीत इजरायल की हुई और गाजा पट्टी उसके कब्जे में आ गई।
हजारों सैनिकों ने गंवाई जान
- इस युद्ध में इजरायल के करीब एक हजार सैनिक मारे गए, जबकि साढ़े चार हजार घायल हुए।
- कई इजरायली सैनिकों को बंधक भी बनाया गया। वहीं, अरब देशों में मौत की संख्या और ज्यादा थी।
- युद्ध में अकेले इजिप्ट के 10 से 15 हजार सैनिक मारे गए थे, जबकि साढ़े चार हजार के करीब सैनिकों को बंधक बनाया गया था।
- वहीं, इस जंग में जॉर्डन के 6 हजार और सीरिया के तकरीबन एक हजार सैनिक मारे गए थे।
No comments:
Post a Comment