Wednesday 29 November 2017

शिवांश के इस निर्णय को सहस्त्र प्रणाम
एक ये युवा जो आज के युवाओं के लिए मिसाल है वो युवा है उत्तराखंड के रामनगर कस्बे का शिवांश जोशी.अपनी बारहवीं की परीक्षा 96.8%मार्क्स से साथ पास की उसके बाद शिवांश ने NIT और JEEE की परीक्षा भी उच्चाक से पास की और IIT ने चयनित हुए.यहां एक बात का उल्लेख आवश्यक है ये सब परीक्षाएं शिवांश ने बिना कोचिंग के पास की है.
लेकिन शिवांश ने इसके बाद जो किया वो आज की पीढ़ी के सामने एक आदर्श मिसाल है.24 अपैल 17 को शिवांश ने NDA(राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी)परीक्षा दी और पूरे देश से 371 चयनित युवाओं में 97%मार्क्स लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और IIT में चयनित होने के बावजूद आराम की नौकरी के बजाय देश को तरजीह दी और NDA के माध्यम से भारतीय थल सेना में जाने का निर्णय लिया.
शिवांश के इस निर्णय को सहस्त्र प्रणाम.शिवांश के ये निर्णय देश की युवा पीढ़ी को भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा देगा.
शिवांश को देखकर लगता है कि हमारे देश का युवा देश के प्रति कितना सन्मान और प्रेम रखता है.

No comments:

Post a Comment