Wednesday 8 November 2017

युनाइतेड स्टेड ऑफ़ चर्च का की जमीन कब्जा हटे।
चर्च के लोगो ने 32 एकड़ जमीन शहर के ह्रदय में राज भवन के पास जबरन कब्जा कर रखी है।
जमीन अग्रजो के समय 1920 के आस पास चर्च को दी थी ।
जो आजादी के बाद नये नियमो का पालन नही कर।
जमीन बेच दी गई और व्य्व्साइक उपयोग हो रहा।
अरबो की जमीन पर चर्च के लोगो का कब्जा है।
जिसे हटाने के लिए हिन्दू स्वभिनान के द्वारा निरतर विश्व नन्दिनी व उनके सहयोगीयो वकीलों की मदत से इस जमीन का सीमाकन करवाया गया ताकि अवेध कब्जे को हटाया जा सके।
और इस जमीन को चर्च के लोगो दे मुक्त कर आक्सीजन जोन या असहाय गौ वंश के लिए गौ धाम बने।
सरकार के लोग हर मन्दिर व गरीब बस्ती हटाते है पर चर्च के माध्यम से अवेध तरीके से 100 साल से बेठे लोगो को मही हटाती है।
इसलिए ये काम समस्त हिन्दू सगठन ने मिलकर कदम उठाया
इसे मुक्त करा के रहेगे।
32 एकड़ शहर के संदर कब्जा अरबो की जमीन का गबन और उसका व्यवसाइक इस्ते माल। कर शाशन को करोड़ो का चुना लगा रहे है।
तहसील दार व अन्य अधिकारियों ने पूरा दिन सीमा कन किया और आगे और सीमाकन होगा।
पार्षद श्याम चावला जी,हिन्दू स्वाभिमान मंच ,विश्व हिन्दू परिषद बंजरंग दल,हिन्दू महासभा,धर्म सेना,अखिल विश्व गौ सेना और अन्य सघठन के पदाधिकारी चर्च में डट कर कारवाई करवाते रहे।
अभी ये अंग डाई है आगे और लड़ाई है।।।।
जय जय श्री रान नारों केसाथ चर्च गूजता रहा। भगवा मय चर्च होगया।
विश्व नन्दिनी दी दी व उनके सथियो को नमन जो लगातार इस चर्च के अवेध कब्जे को हटाने के लिए लगातार गये हुए।। ।
अग्रेजो ने गौ वंश की घास भूमि पुरे भारत में चर्च के लिए दी गौ माता की घास भूमी को 65 साल की सरकार ने भी यथावत रख गौ द्रोही होने का प्रमाण दिया है।
इसी क्रम में आगे और करवाई होनी आवश्यक होनी है ।
आगे भी राष्ट भक्त धर्म भक्त ऐसे ही हायब्रिडो किबजाते रहेगे।
इन्ही शब्दों के साथ
गौ पुत्र
ओमेश बिसेन
अखिल विश्व गौ सेना छतीस गढ़
भारतीय गौ क्रांति मंच छतीस गढ़

No comments:

Post a Comment