Thursday, 1 March 2018

सैनिकों के लिए हथियारों की पूरी रेंज के लिए सरकार तैयार .. !
____________
.
परिषद में फैसला किया गया कि 3,50,000 कार्बाइन 4607 करोड़ रुपये में, जबकि 41000 लाइट मशीनगन की खरीद 3000 करोड़ रुपये में होगी।
पिछले दो महीनों में राइफलों, कार्बाइनों, हल्की मशीनगनों में खरीदारी पर तेजी से फैसले हुए हैं। सरकार ने कहा है कि सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए इन हथियारों की जरूरतें एक दशक से ज्यादा समय से चिंता का विषय है। उनकी जो फौरी जरूरतें हैं, उन्हें फास्ट ट्रैक तरीके से खरीदा जाएगा, जबकि बाकी के लिए भारत में निर्माण की व्यवस्था की जाएगी।
करीब 1092 करोड़ रुपये की लागत से थलसेना और वायुसेना के लिए हाई कपैसिटी रेडियो रिले भी खरीदे जाएंगे, जो जंग के मैदान में सैनिकों को कम्युनिकेशन की भरोसेमंद व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। कोस्टगार्ड के लिए पल्यूशन कंट्रोल वाले दो पोत करीब 673 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे जाएंगे।
_____________________
.
.
.
Follow Hardik Savani for such updates

No comments:

Post a Comment