RBI एक्सपोज्ड !!
किसके कहने पर, किसके लिए, RBI ने एक ही सीरियल नम्बर की मल्टीपल नॉट छाप दी थी ?
जमकर share करें
...................................................
..........................................................
मोदी ने लोगों को ख़ूब कहा था कि अपने काले धन को सफ़ेद कर लो मैं कुछ नहीं कहूँगा लेकिन तीस सितम्बर के बाद मैं किसी काला बाज़ारी को नहीं छोड़ूँगा लेकिन लोगों ने सोचा ये भी पिछले नेताओं की तरह बोल रहे हैं और कुछ नहीं करेंगे उसका अंजाम लोगों ने देख लिया ।
...................................................
*कड़वा सच है
एक *नौजवान* ने अपने *दादा* से पूछा कि.... "दादा जी आप लोग पहले कैसे रहते थे ??
न कोई टेक्नोलॉजी , न जहाज, न कंप्यूटर, न गाड़ियां, न मोबाइल ।"
न कोई टेक्नोलॉजी , न जहाज, न कंप्यूटर, न गाड़ियां, न मोबाइल ।"
दादा जी ने जवाब दिया कि.. "जैसे तुम लोग आजकल रहते हो....
*न पूजा, न पाठ, न दया, न धरम, न लज्जा, न शरम* "।
........................................................
*न पूजा, न पाठ, न दया, न धरम, न लज्जा, न शरम* "।
........................................................
अगर आपके आसपास कोई नेता , पत्रकार ,अधिकारी ,जज , ठेकेदार आदि ऐसा है जिसके पास काला धन और संपत्ति है तो इस ईमेल आईडी पर विवरण भेजे ...सरकार ने इसके लिए एक ईमेल आईडी blackmoneyinfo@incometax.gov.in जारी की है और लोगों से कहा है कि ब्लैकमनी से संबंधित कोई भी जानकारी इस पर उपलब्ध कराएं।
...............................................................
मोदी ने लोगों को ख़ूब कहा था कि अपने काले धन को सफ़ेद कर लो मैं कुछ नहीं कहूँगा लेकिन तीस सितम्बर के बाद मैं किसी काला बाज़ारी को नहीं छोड़ूँगा लेकिन लोगों ने सोचा ये भी पिछले नेताओं की तरह बोल रहे हैं और कुछ नहीं करेंगे उसका अंजाम लोगों ने देख लिया ।
...................................................
No comments:
Post a Comment