Saturday 14 July 2018

good news


श्रीराम से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी रामायण एक्सप्रेस ट्रेन ..!
* भोजन, आवास और दर्शन की व्यवस्था की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी उठाएगी
* यात्रा के लिए टूर मैनेजर होंगे जो पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ ही तैनात रहेंगे
भगवान श्री राम से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। रेलवे ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन कराने के लिए रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की पहल की है। इस प्रकार के ट्रेन चलाने का उद्देश्य भगवान राम की जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों का दर्शन कराने के साथ इसके ऐतिहासिक और धार्मिक पक्ष के बारे में जानकारी देना भी है। भारतीय रेल स्वयं में अनूठी ट्रेन का परिचालन 14 नवंबर से शुरू करेगी।श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन कराने के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं के भोजन, आवास, यातायात के साथ दर्शन कराने की सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे एक टूर मैनेजर भी नियुक्त करेगी जो पूरी यात्रा के दौरान वे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ रहेंगे। 800 सीटों वाली ट्रेन दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी।

यह ट्रेन भारत और श्रीलंका में भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों तक जाएगी। भारत में जहां अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वर जाएगी वहीं श्रीलंका में कैंडी, नुवारा, एलिया, कोलंबो एवं नेगोम्बो पहुंचेगी। इस टूर के श्रीलंका भाग का शुल्क अलग होगा, जो कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोम्बो की यात्रा के लिए है। इस यात्रा में भारत से श्रीलंका की उड़ान सेवा भी शामिल है। जहाँ श्रीलंका यात्रा का पैकेज 47,600 रुपये प्रति व्यक्ति है वहीं भारत में इस यात्रा भ्रमण के लिए 39,800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment