Thursday 26 July 2018

· 
अली ने कहा, जो मुस्लिम मुझे गलत साबित कर देगा उसे 50 हज़ार डॉलर इनाम दूंगा
ईरानी मूल के पूर्व मुस्लिम जो अब कनाडा में रहते है अली सीना, जिन्होंने मुहम्मद पैगम्बर के जीवन, और इस्लाम का गहरा और बारीकी से अध्ययन किया और इस्लाम त्याग दिया।
इस्लाम त्याग देने के बाद उन्होंने किताब लिखी, "The Understanding M uhammad" जो पैगम्बर मुहम्मद की जीवनी पर एक बेजोड पुस्तक है। अली सीना ने इस किताब के जरिये इस्लाम और पैगम्बर पर दस अत्यन्त भीषण आरोप लगाए है,
अली सीना ने दुनिया के 160 करोड मुसलमानो को चेलेंज किया हे की मेरे इन लगाए आरोपो को कोई भी गलत साबित करदे तो में उन्हें 50,000 $ (डॉलर) इनाम के तौर पर दूंगा।
बस शर्त यही है की जो भी ये चेलेंज स्वीकार करता हे उसने उनकी लिखी किताब "The Understanding Muhammad" को पढी हो।
अब हुआ यह की बहुत से इस्लामिकविद्वानों ने इस चेलेंज को स्वीकार किया, और शास्त्रार्थ करने के लिए किताब पढ़ी तो उन्होंने भी इस्लाम को त्याग दिया, और कई लोग त्याग ने वाले भी है ऐसा अली ने दावा किया है ।
अभी तक कोई मौलवी, या मुफ़्ती इनको पराजित नही कर सका हे। कई लोग तो इनके ब्लॉग पढकर ही इस्लाम छोड़ देते हे। आप इनके ब्लॉग के कॉमेंट पढ़कर जान सकते हे। अली सीना का चैलेंज और उनका ब्लॉग लिंग हम आपको दे रहे है
इसके अलावा अली सीना के बारे में आप विकिपीडिया पर भी पढ़ सकते हैं
अरून शुक्ला

No comments:

Post a Comment