Sunday, 26 June 2016

रियो में हिस्सा लेने  भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 100 के पार पहुँच गई...
ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले लॉन्ग जंपर अंकित शर्मा, धावक सरबनी नंदा और मोहम्मद अनस और तीरंदाज अतनू दास हैं.इसके साथ ही रियो में हिस्सा लेने के लिए तैयार भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 100 के पार पहुँच गई है.
कज़ाख़स्तान के अलमाटी में 200 मीटर दौड़ में ओडिशा की सरबनी ने 23.07 सेकंड का समय निकालकर अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए अपनी जगह पक्की की.
मध्य प्रदेश के अंकित शर्मा ने 8.17 मीटर की लंबी छलांग लगाकर रियो का टिकट पाया.
पुरुषों की तीरंदाज़ी की रिकर्व स्पर्धा के लिए कोलकाता के अतनू दास ने बाज़ी मार ली है.
इससे पहले, पोलैंड में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोहम्मद अनस ने 400 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए रियो का टिकट हासिल कर लिया.उन्होंने 45.40 सेकंड का समय निकालकर ओलंपिक में हिस्सा लेने का अपना सपना साकार किया.

No comments:

Post a Comment