सुरेश खन्ना ने ईनाडु इंडिया को बताया कि वहां के कई मुहल्लों में हिन्दू आतंक की वजह से ढोलक-झाल भी नहीं बजा पाते। दूसरी ओर इस बारे में कैराना के व्यापारियों से बात करने पर वे बताते हैं कि नकली नोट, हथियारों की तस्करी से लेकर रंगदारी, हत्या, दुष्कर्म, अवैध कब्जे और अन्य संगीन अपराधों ने यहां के जनजीवन को तबाह कर दिया है।
कांधला में रेलवे रोड पर ही व्यापारी सतीश जैन की दुकान है। उन्हें दो सितंबर 2014 को रंगदारी की चिट्ठी भेजी गई थी। इसके बाद फोन पर पैसे मांगे गए, न देने पर दुकान में लूट कर दी गई। रोजाना फोन पर धमकाया गया।
डर की वजह से वे अपने 6 बेटों के परिवार को कांधला से बाहर भेज चुके हैं और अपने एक बेटे के साथ व्यापार संभालने में जुटे हैं। वे कहते हैं कि यदि आधे दाम पर भी उनकी प्रापर्टी बिक जाए, तो वे जाने को तैयार हैं। कांधला के व्यापारी लोकेश कुमार का कहना है कि एक बार माहौल बिगड़ गया, उसके बाद लोग भी चले गए।
No comments:
Post a Comment