Thursday 16 June 2016

झोपड़ी में मिले तीन करोड़ रुपए

 दंग रह गई पुलिस ...

महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस ने एक झोपड़ी से तीन करोड़ रुपए बरामद

 किए हैं। पुलिस के मुताबिक, रकम इतनी बड़ी थी कि उन्हें नोट गिनने वाली 

मशीन लगानी पड़ी। इस संबंध में एक व्यक्ति मैनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया है कि मैनुद्दीन बिना नम्बर प्लेट की बुलेट पर जा रहा था। पुलिस

 ने रोक लिया और पूछताछ की। उसके रवैए से पुलिस को शक हुआ और जब

 उसके घर की तलाशी ली तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। 500 और 

1000 रुपए के नोटों की गड्डियां आरोपी मैनुद्दीन ने घर में टीवी के नीचे एक 

बक्से में छिपा कर रखी थी। रकम इतनी बड़ी थी कि पुलिसवालों को नोट गिनने

 की मशीन लगानी पड़ी।

मैनुद्दीन इस बारे में ठीक जानकारी नहीं दे पा रहा है कि उसके पास ये पैसे कहां से आए।
झोपड़ी में रहने वाले मैनुद्दीन के पास एक चमचमाती कार भी मिली है।

No comments:

Post a Comment