Sunday 26 June 2016

विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा लाइफ टाइम हाई पर, 363.8 अरब डॉलर का हुआ फॉरेक्‍स रिजर्व...

17 जून को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 59.21 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के बाद 363.8 अरब डॉलर के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। रिर्जव बैंक ने  फॉरेक्‍स रिजर्व से जुड़े ताजा आंकड़े जारी किए हैं।
 3 जून 2016 को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 363.5 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा था। आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि फॉरेन करेंसी असेट (एफसीए) में बढ़ोतरी की वजह से आई है, ओवरऑल रिजर्व में एफसीए की प्रमुख हिस्‍सेदारी है। समीक्षाधीन हफ्ते में एफसीए 59.43 करोड़ डॉलर बढ़कर 339.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

एफसीए को डॉलर के रूप में आंका जाता है और इस पर भंडार में मौजूद गैर-डॉलर मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन में बढ़ोतरी और गिरावट का असर पड़ता है। स्‍वर्ण भंडार 20.3 अरब डॉलर के स्‍तर पर बिना किसी बदलाव के स्थिर बना रहा। 

No comments:

Post a Comment