Friday, 17 June 2016

एक दिन आएगा कि यूपी में 

कोई  रहना नहीं चाहेगा: मेनका गांधी

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यूपी के कैराना में हो रहे पलायन को लेकर कहा कि यूपी सरकार को इस पलायन पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यूपी में लोग पीड़ित और परेशान हैं और पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘यूपी सरकार को शर्म नहीं आ रही है। एक दिन आएगा कि कोई यूपी में नहीं रहना चाहेगा। यूपी में न तो सुरक्षा है और न ही विकास।’
मेनका ने कहा, ‘मुझे सांसद होकर दिन में 10-15 फोन आते हैं। कोई कहता है कि लड़की का अपहरण हो गया है, पुलिस कुछ नहीं कर रही है। कोई कहता है कि गाय कटने जा रही रही है और पुलिस इसमें शामिल है।’
गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस मामले पर कहा है कि राज्य सरकार को इस पलायन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘केंद्र की ओर से राज्य को हरसंभव मांगी गई मदद दी जाएगी।’ रिजिजू ने आगे कहा, ‘यूपी सरकार को हमें इस मामले पर ऑफिशल रिपोर्ट भेजनी चाहिए। हमें अभी तक यूपी सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन जो रिपोर्ट आ रही हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।’
navbharttimes

No comments:

Post a Comment