Wednesday, 27 April 2016

 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्‍य
2. किसानों को 25 हजार करोड़ रुपये का आवंटन
3. ग्रामीण इलाकों के ढांचे पर दिया जाएगा जोर
4. नाबार्ड को बीस हजार करोड़ का सिंचाई फंड
5. कृषि के लिए सिंचाई पर जोर, सिंचाई योजना के लिए 17000 करोड़ रुपये
6. कृषि के लिए 35984 करोड़ रुपये का फंड
7. मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब बनेंगे
8. 5 लाख एकड़ में जैविक खेती होगी
9. दालों के उत्‍पादन के लिए 500 करोड़
10. किसानों को समय पर पर्याप्‍त लोन दिए जाएंगे
11. किसानों के लिए नौ लाख करोड़ का इंतजाम
12. फसल बीमा के लिए 5500 करोड़ रुपये
13. आपदा वाले इलाकों में खेती पर ध्‍यान
14. सूखाग्रस्‍त इलाकों के लिए दीनदयाल अंत्‍योदय योजना
15. ग्राम पंचायतों को 2.87 करोड़ का फंड
16. 1 मई 2018 तक सभी गांव में बिजली, 8500 करोड़ बिजली पर होंगे खर्च
17. गांव तक पहुंचेगी डिजिटल इंडिया स्कीम
18. ग्राम स्वराज योजना के लिए 655 करोड़
19. किसानों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना
20. किसानों के लिए ई-प्लैटफॉर्म योजना

No comments:

Post a Comment