Thursday, 19 January 2017

rajniti ki ye shiksha ... bnachna hoga aapko ...

सोवियत संघ का तानाशाह स्टैलिन एक दिन अपनी पार्टी मीटिंग में एक जिन्दा मुर्गा ले के पहुंचा। भरी मीटिंग में उसने उस मुर्गे के पंख को खींच- खींच कर फेंकने लगा, मुर्गा तड़पने लगा।
वहाँ उपस्थित सभी लोग देखते रहे। स्टालिन ने बिना दया खाये मुर्गे के सारे पंख नोच डाला, फिर जमीन पर फेंक दिया।
अब उसने अपनी जेब से थोड़े दाने निकाल मुर्गे के आगे डाल दिया। मुर्गा दाने खाने लगा और स्टालिन के पैर के पास आकर बैठ गया। स्टालिन ने और दाने डाले तो मुर्गा वह भी खा गया और स्टालिन के पीछे- पीछे घूमने लगा।
स्टालिन ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा, "जनता इस मुर्गे की तरह होती है। आपको उसे बेसहारा और बेबस करना होगा, आपको उसपर अत्याचार करना होगा, आपको उनकी जरूरतों के लिए तड़पाना होगा।
अगर आप ऐसा करोगे तो जब थोड़ा टुकड़े फेंकोगे तो वह जीवन भर आपके गुलाम रहेंगे और आपको अपना हीरो मानेंगे। वह यह भूल जाएंगे कि उनकी बदतर हालत करने वाले आप ही थे।
नोट :- आज की राजनीति जो मुफ्त में सब कुछ देने की बात करते हैं उनका भी असली चेहरा यही है।
कृपया अपने वोट की कीमत पहचानें और सही व्यक्ति/पार्टी का चुनाव करें ।
...............................................................

आवारा कुत्तों को भी जीने का अधिकार है ? सुप्रीम कोर्ट
मछली,मुर्गे और बकरियों को ?
Mohan Chopra
..........................................................................................
कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। 
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर॥
...........................................

No comments:

Post a Comment