Thursday 16 January 2014

केजरीवाल के 10 झूठ

केजरीवाल के 10 झूठ
1)काँग्रेस से समर्थन नही लूंगा.. सच=>समर्थन लिया .

2)मै इनकमटैक्स कमिशनर हूँ ..
सच=> इनकमटैक्स कमिशनर नही.

3)फोर्ड फाऊंडेशन से चंदा नही लिया.
सच=>बाद में चंदा लेनेकी बात कबूली

4)स्टडी लीव्ह में कुछ गलत नहीं किया ..
सच=> फोकट का हराम का खाया हूआ सरकारी पगार 9 लाख 27 हजार नोटिस
के बाद दिया ...

5)तीन महीनों में अंजलि दमानिया , भूषण, मंयक गांधी के भ्रष्टाचार की जांच करके रिपोर्ट दूंगा ...
सच => अभी तक कुछ नहीं

6)अण्णा सिम कार्ड- एक साल तक चलेगा, सेवा देगा ... (कोर्ट में केस है)
सच =>एक महीने में कार्ड ही बंद

7)TV डिबेट में कहा, भ्रष्ट अंजलि दमानिया को पार्टी से निकाला है
सच=>अंजलि आज भी महाराष्ट्र में AAP की सचिव

8)" स्वराज " किताब मैंने खुद लिखा
सच=> किताब के असली लेखक ने केजरीवाल के खिलाफ पुलिस केस किया ...

9)कहते है - सोनिया गांधी से संबंध नहीं ...
सच => सरकारी नोकरी में दिल्ली के बाहर तबादला posting रोकने के लिये ,
सोनिया गांधी का सिफारिश पत्र लिया ...

10)बटाला हाऊस एन्काउंटर को फर्जी , झूठ कहा ..
सच => कोर्ट ने बटाला हाऊस केस को असली सच्चा बताया

..........................
दिल्ली में मंहगाई ख़तम हो गयी क्या?
सब के सब ईमानदार हो गए क्या ?
रामलीला मैदान में लोकपाल पास हो गया क्या ?
रेप होने बंद हो गए क्या ?
सभी भ्रष्टाचारी जेल चले गए क्या ?
सभी अवैध कालोनियाँ वैध हो गयीं क्या ?
फूँक से चलने वाले पानी के मीटर बदल दिए गए क्या ?
बिजली के भागने वाले मीटर ठीक कर लिए गए क्या ?
टैंकर माफिया जेल चले गए क्या ?
काँग्रेस की शीला दीक्षित जेल चली गयीं क्या ?
खाँसी ठीक हो गयी क्या ?
....नहीं ? ? ??
....नहीं तो डाक्टर ने बताया था PM बनने को दौड़ो ?
अरे पहले ढंग से CM तो बनना सीख लेते !

..................................................................
आप की बागी टीना शर्मा ने न्यूज नेशन से
लाइव कहा कि ढाई साल से आइ.बी.एन.7
में रह कर आशुतोष आप के लिए काम कर रहे
थे...केजरीवाल को प्रमोट करने में
आइ.बी.एन.7 ने तयशुदा भूमिका निभाई
है...
इस प्रकार के कई पत्रकार होंगें
जो पत्रकारिता कि आड़ में केजरीवाल के
एजेंट कि भूमिका निभा रहें हैं,, और
जनता को गलत ख़बरें दिखा कर देश के साथ
गद्दारी कर रहें हैं.. ‪#‎QuitAAP‬

...............................................................
जब हमारे देश में आपातकाल लगा और सारी मीडिया ने इंदिरा गाँधी के खिलाफ दिखना शुरू ही किया था उसी समय इंदिरा गाँधी ने मीडिया को कांग्रेस के कण्ट्रोल में ले लिया था और तब से आज तक मीडिया कांग्रेस के साथ ही है !
जो मीडिया पिछले 10 साल नरेंद्र मोदीजी के पीछे कुत्तो की तरह पड़ी रही जबकि उन्हें गुजरात दंगे में कई बार क्लीन चिट मिली !!

वही मीडिया आज केजरीवाल के तारीफों के पुल बाँध रही है, आखिर क्यू?
अगर सच में केजरीवाल कांग्रेस के विरोधी है तो मीडिया का केजरीवाल को समर्थन क्यू?

.............................................................

No comments:

Post a Comment