अभी कुछ दिन पहले नृत्यांगना मल्लिका साराभाई आम आदमी पार्टी में शामिल हुई .. और अब ये देश से भ्रष्टाचार मिटायेंगी ..
ये "दर्पण" के नाम से एक नाट्य संस्था भी चलाती है .. और कुछ साल पहले इनके उपर अपनी नाट्य मंडली के नाम पर अमेरिका में कबूतरबाजी के आठ केस दर्ज हुए .. अमेरिका सरकार के कल्चरल विभाग ने इनकी संस्था दर्पण को ब्लैकलिस्ट कर दिया है क्योकि ये लोगो से बीस लाख रूपये लेकर अपनी नाट्य मंडली के आड़ में अमेरिका में परफारमेंस के नाम पर कबूतरबाजी करती थी
..............................................
अब आ.आ.पा की पंचलाइन होनी चाहिए .."दोगले लोग ..दोगली पसंद"
अरे जब कुमार विश्वास जनता का दुःख दर्द जानने निकले है तो फिर उन्हें बस या ट्रेन से जाना चाहिए .. दिल्ली से लखनऊ फ्लाईट से गये ... दो दिन लखनऊ में रुके .. अपनी तीन एसयूवी जिसमे दो फर्च्युनर और एक पजेरो है उसे लखनऊ मंगवा ली ... फिर बड़े शान से तीन एसयूवी के काफिले से वो लखनऊ से अमेठी जा रहे है ... [स्रोत- आजतक]
............................................................
Bhupender Sharma पाकिस्तान से खबर आ रही है ...AAP के लिये चंदा donation जमा करनेकी जिम्मेदारी ... हाफिज सईद ने उठाईं है ... खबरकी सच्चाई आप Google जाके " fundingfrom Pakistan for AAP " ... लिखीये औरजान लिजिये देशद्रोही पार्टी की सच्चाई ...** और ये काम अधिकृत रुप से 17 नवम्बर सेही शुरू किया है - पाकिस्तान में ...
........................................................
प्रशांत भूषण के इस घोषणा के बाद की यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो कश्मीर में जनमत संग्रह करवाएगी ..इससे डरे कश्मीरी पंडितो के सन्गठन "पुनुन कश्मीर" ने केजरीवाल से मिलने का समय माँगा है ..लेकिन केजरीवाल ने समय देने से इंकार कर दिया .. और दिल्ली में कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितो के लिए आवास बनाने से भी इंकार कर दिया ..
...............................................................
ये "दर्पण" के नाम से एक नाट्य संस्था भी चलाती है .. और कुछ साल पहले इनके उपर अपनी नाट्य मंडली के नाम पर अमेरिका में कबूतरबाजी के आठ केस दर्ज हुए .. अमेरिका सरकार के कल्चरल विभाग ने इनकी संस्था दर्पण को ब्लैकलिस्ट कर दिया है क्योकि ये लोगो से बीस लाख रूपये लेकर अपनी नाट्य मंडली के आड़ में अमेरिका में परफारमेंस के नाम पर कबूतरबाजी करती थी
..............................................
अब आ.आ.पा की पंचलाइन होनी चाहिए .."दोगले लोग ..दोगली पसंद"
अरे जब कुमार विश्वास जनता का दुःख दर्द जानने निकले है तो फिर उन्हें बस या ट्रेन से जाना चाहिए .. दिल्ली से लखनऊ फ्लाईट से गये ... दो दिन लखनऊ में रुके .. अपनी तीन एसयूवी जिसमे दो फर्च्युनर और एक पजेरो है उसे लखनऊ मंगवा ली ... फिर बड़े शान से तीन एसयूवी के काफिले से वो लखनऊ से अमेठी जा रहे है ... [स्रोत- आजतक]
............................................................
Bhupender Sharma पाकिस्तान से खबर आ रही है ...AAP के लिये चंदा donation जमा करनेकी जिम्मेदारी ... हाफिज सईद ने उठाईं है ... खबरकी सच्चाई आप Google जाके " fundingfrom Pakistan for AAP " ... लिखीये औरजान लिजिये देशद्रोही पार्टी की सच्चाई ...** और ये काम अधिकृत रुप से 17 नवम्बर सेही शुरू किया है - पाकिस्तान में ...
........................................................
प्रशांत भूषण के इस घोषणा के बाद की यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो कश्मीर में जनमत संग्रह करवाएगी ..इससे डरे कश्मीरी पंडितो के सन्गठन "पुनुन कश्मीर" ने केजरीवाल से मिलने का समय माँगा है ..लेकिन केजरीवाल ने समय देने से इंकार कर दिया .. और दिल्ली में कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितो के लिए आवास बनाने से भी इंकार कर दिया ..
...............................................................
अहमदाबाद में "आप" पर वर्चस्व को लेकर झगड़ा बढ़ा ..एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर चंदा हडपने और ऑफिस पर कब्जा करके का केस नवरंगपूरा थाने में दर्ज करवाया
......................................................................
बार-बार सोचता हूँ कि लेखन छोड़कर अब काम पर ध्यान दिया जाए... लेकिन "आप" इतने घटिया हैं... "आप" इतने देशद्रोही हैं... कि सब्र टूट ही जाता है... भारत के सैकड़ों जवानों के हत्यारों और अराजक शक्तियों को "आप" खुद में शामिल करना चाहते हैं...? आदिवासी बच्चों को "ढाल" की तरह उपयोग करने वालों और जवानों की लाश के पेट में बम रखने वालों के लिए जनमत संग्रह करवाओगे?? उधर पाकिस्तान में भी "आप" के लिए चंदा एकत्रित किया जा रहा है...
"ईमानदारी" के नाम पर और कितना गिरोगे?? भगवान के लिए इसे भी "व्यक्तिगत राय" कहकर पतली गली से मत भाग खड़े होना... सीधा जवाब देना, यदि हिम्मत हो तो. आज सुबह ही इस खबर पर नज़र पड़ी और रहा नहीं गया, काम-धाम छोड़कर पोस्ट करने बैठ गया...
"ईमानदारी" के नाम पर और कितना गिरोगे?? भगवान के लिए इसे भी "व्यक्तिगत राय" कहकर पतली गली से मत भाग खड़े होना... सीधा जवाब देना, यदि हिम्मत हो तो. आज सुबह ही इस खबर पर नज़र पड़ी और रहा नहीं गया, काम-धाम छोड़कर पोस्ट करने बैठ गया...
.................................................
क्या आप अपने महज़ 4 - 5 सदस्यो के परिवार को चलाने की जिम्मेदारी अपने किसी 2-5 वर्ष के बच्चे को दे सकते है? देश में 125 करोड़ लोग है। यह "आप "की प्रयोगशाला नहीं है, 125 करोड़ मनुष्यों का देश है। क्या कारण है कि आज पाकिस्तानी, अलगाववादी और यहाँ तक की आतंकवादी भी आप पार्टी का समर्थन करते है ? क्या "आप " के सदस्य और सपोर्टरों को एक भ्रष्टाचार मुक्त (वास्तव में इनका सामर्थ्य भी नहीं है) परन्तु टुटा हुआ भारत चाहते है जिनकी अगुवाई देशद्रोही कर रहें हो। अगर ऐसा है तो अंग्रेजो के समय भी भारत भ्रष्टाचार मुक्त था, तो क्या दोबारा उन्हें दे दें ? आतंकवाद, आतंरिक- बाहरी सुरक्षा सरीखे सवालों पर केजरीवाल स्टूडियो छोड़कर क्यों चले जाते है? आखिर "आप" लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे है।
...........................................................
महाभारत-2014
*
जब दुर्योधन (कॉंग्रेस) को लगा की वो अपने दम पर
अर्जुन (मोदी) को परास्त नहीं कर सकता तो उसने
कर्ण (AAP) से दोस्ती कर ली और उसे अंग देश
(दिल्ली) का राजा बना दिया, इस अहसान के बदले
कर्ण , दुर्योधन और उसके
साथियों (शीला government) के अधर्म
(corruption) की तरफ अपनी आँखें बंद कर
लीं और इस अधर्म को छुपाने और खुद को दानवीर
कहलाने केलिए अपनी हैसियत से ज़्यादा दान
(subsidy) दिया और दुर्योधन (कॉंग्रेस)
को विजयी बनानेकी पूरी कोशिश की.इस धर्म युद्ध
मे भीष्म और द्रोण (media) और
socialactivists) ने भी इस गठजोड़ का साथ
दिया! लेकिन जनार्दन (जनता जनार्दन) ने अर्जुन
(मोदी)का साथ नहीं छोड़ा और ये तो सर्व विदित है
की अंत में जीत उसी कि होती है ...जिसके साथ
जनार्दन (जनता) होते हैं!
*.................................................
जेडीयू का दामन छोड़ 'झाड़ू' थामेंगे शोएब इकबाल
आठ गम्भीर आपराधिक मामले है इस आदमी के विरुद्ध तो क्या हुआ? अभी केजरीवाल साहब इस पर केजरी जल छिरक के शुद्ध कर देंगे और फिर ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे कर आम आदमी बना देंगे.
..............................................
क्या दिल्ली-वासियों को मिला योगेन्द्र यादव की प्रेस-कॉन्फ्रेस में बिन्नी जी के किसी भी सवाल का जवाब ?** शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों का क्या हुआ ? ** बिजली बिल आधे करने का वादा था, उसका क्या हुआ ? आपके कहने पर जिन परिवारों ने बिल जमा नहीं किये, उनसे क्यों मुँह फेर लिया ?** चुनावी सभाओं में कभी ये नहीं कहा था कि 701 लीटर पानी होने पर पूरे 701 लीटर पानी का पैसा देना होगा। घोषणा-पत्र का हवाला देकर आप कन्नी काट रहे हैं ? टैंकर माफिया से दिल्ली को मुक्त करने के वादे का क्या हुआ ? पानी के ख़राब मीटरों को लगाने की इजाजत क्यों दी गयी ? * 15 दिनों में जनलोकपाल के वादे का क्या हुआ ?* ठेके पर काम कर रहे लोगों के रोजगार को स्थायी करने के वादे का क्या हुआ ? * सप्ताह में सातों दिन जनता दरबार लगाने के वादे का क्या हुआ ? * महिलाओं के साथ रेप रोकने और महिला कमांडो फ़ोर्स के वादे का क्या हुआ ?* VIP कल्चर ख़त्म करने की बात करने वाली पार्टी के सभी मंत्री क्यों VIP नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं ?** मंत्री दौरा करने से पहले मीडिया को क्यों बुलाते हैं ?
महाभारत-2014
*
जब दुर्योधन (कॉंग्रेस) को लगा की वो अपने दम पर
अर्जुन (मोदी) को परास्त नहीं कर सकता तो उसने
कर्ण (AAP) से दोस्ती कर ली और उसे अंग देश
(दिल्ली) का राजा बना दिया, इस अहसान के बदले
कर्ण , दुर्योधन और उसके
साथियों (शीला government) के अधर्म
(corruption) की तरफ अपनी आँखें बंद कर
लीं और इस अधर्म को छुपाने और खुद को दानवीर
कहलाने केलिए अपनी हैसियत से ज़्यादा दान
(subsidy) दिया और दुर्योधन (कॉंग्रेस)
को विजयी बनानेकी पूरी कोशिश की.इस धर्म युद्ध
मे भीष्म और द्रोण (media) और
socialactivists) ने भी इस गठजोड़ का साथ
दिया! लेकिन जनार्दन (जनता जनार्दन) ने अर्जुन
(मोदी)का साथ नहीं छोड़ा और ये तो सर्व विदित है
की अंत में जीत उसी कि होती है ...जिसके साथ
जनार्दन (जनता) होते हैं!
*.................................................
जेडीयू का दामन छोड़ 'झाड़ू' थामेंगे शोएब इकबाल
आठ गम्भीर आपराधिक मामले है इस आदमी के विरुद्ध तो क्या हुआ? अभी केजरीवाल साहब इस पर केजरी जल छिरक के शुद्ध कर देंगे और फिर ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे कर आम आदमी बना देंगे.
..............................................
क्या दिल्ली-वासियों को मिला योगेन्द्र यादव की प्रेस-कॉन्फ्रेस में बिन्नी जी के किसी भी सवाल का जवाब ?** शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों का क्या हुआ ? ** बिजली बिल आधे करने का वादा था, उसका क्या हुआ ? आपके कहने पर जिन परिवारों ने बिल जमा नहीं किये, उनसे क्यों मुँह फेर लिया ?** चुनावी सभाओं में कभी ये नहीं कहा था कि 701 लीटर पानी होने पर पूरे 701 लीटर पानी का पैसा देना होगा। घोषणा-पत्र का हवाला देकर आप कन्नी काट रहे हैं ? टैंकर माफिया से दिल्ली को मुक्त करने के वादे का क्या हुआ ? पानी के ख़राब मीटरों को लगाने की इजाजत क्यों दी गयी ? * 15 दिनों में जनलोकपाल के वादे का क्या हुआ ?* ठेके पर काम कर रहे लोगों के रोजगार को स्थायी करने के वादे का क्या हुआ ? * सप्ताह में सातों दिन जनता दरबार लगाने के वादे का क्या हुआ ? * महिलाओं के साथ रेप रोकने और महिला कमांडो फ़ोर्स के वादे का क्या हुआ ?* VIP कल्चर ख़त्म करने की बात करने वाली पार्टी के सभी मंत्री क्यों VIP नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं ?** मंत्री दौरा करने से पहले मीडिया को क्यों बुलाते हैं ?
No comments:
Post a Comment