Sunday, 19 January 2014

ब्रांड इंडिया बने देश अपना, विश्‍व शक्ति बनने के लिए बताया '5टी' का फॉर्मूला

नरेंद्र मोदी का सपना- ब्रांड इंडिया बने देश अपना, विश्‍व शक्ति बनने के लिए बताया '5टी' का फॉर्मूला

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के रामलीला मैदान में रविवार को दिए भाषण में यह साफ साफ दिखा कि अगर वो सत्‍ता में आते हैं तो वो कैसा भारत बनाएंगे. उन्‍होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश के चारों हिस्‍सों को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाए. मोदी ने अपने भाषण में ब्रांड इंडिया पर बल देने की भी जरूरत बताई. उन्‍होंने कहा कि अब हमें 5 टी पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिए. ये 5 टी हैं- टैलेंट, टूरिज्‍म, ट्रेड, ट्रैडिशन और टेक्‍नोलॉजी. ये 5 टी भारत को विश्‍व शक्ति बना सकते हैं. उन्‍होंने कहा, माई आइडिया ऑफ इं‍डिया....सत्‍यमेव जयते.

ऐसे बनाएंगे मजूबत भारत

1. महंगाई बढ़ने पर फंड का इस्‍तेमाल हो.
2. हम काला धन का एक एक पैसा वापस लाएंगे.
3. राष्ट्रीय कृषि केंद्र बनाने की जरूरत है.
4. देश में नए 100 स्‍मार्ट सिटी की बनाने की जरूरत.
5. देश के चारों हिस्‍सों को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाएगा.
6. सैटेलाइट सिटी का जाल बनना चाहिए.
7. नदियों को जोड़ने का काम बढ़ाना होगा.
9. देश को एक और श्‍वेत क्रांति की जरूरत.
10. इंश्‍योरेंस नहीं अब हेल्‍थ एश्‍योरेंस चाहिए.
11. हर राज्‍य में एम्‍स, आईआईटी और आईआईएम की जरूरत.
12. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना चलाएंगे.

No comments:

Post a Comment