Wednesday, 8 January 2014

काश पृथ्वीराज चौहान को जयचंद ने धोखा नहीं दिया होता

काश पृथ्वीराज चौहान को जयचंद ने धोखा नहीं दिया होता तो गौरी इस देश को बर्बाद नहीं करता हैं 
काश पानीपत कि दूसरी लड़ाई में हेमू ने थोडा ध्यान दिया होता तो वो नहीं हारता 
काश हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के भाई ने धोखा नहीं दिया होता होता तो अकबर हार जाता 
काश पानीपत कि तीसरी लड़ाई में सारे हिन्दू एक होते तो अब्दाली समेत सारे मुस्लिम शासक हार जाते 
काश गांधी कि जगह हमने सावरकर को चुना होता आज हम सुपर पॉवर होते 
काश नेताजी सुभाष चन्द्र बोश को आज़ादी से पहले कोंग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाता
काश सरदार पटेल देश के प्रधान मंत्री होते तो देश कि ये दुर्गति नहीं होती
काश लाल बहादुर शास्त्री जिन्दा होते तो ये हो जाता

निषकर्ष
अगर अब कि बार हमने नरेंद्र मोदी को देश ने 272+ सीटो के साथ प्रधानमन्त्री नहीं बनवाया तो अगर नरेंद्र मोदी किसी भी कारण प्रधान मंत्री नहीं बन पाये
तो फिर हम आगे कहेंगे

काश नरेंद्र मोदी देश के प्रधान मंत्री होते तो इतनी तबाही नहीं होती

इसीलिए अब कि बार ऐसी गलती नहीं करनी..

No comments:

Post a Comment