Saturday 16 July 2016

बुरहान की मौत पर
 आर्मी को शहीद की बेटी ने किया सैल्‍यूट...
उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले 39 वर्षीय कर्नल मुनींद्र नाथ राय सेना में गोरखा रायफल्‍स की 42वीं रेजीमेंट में थे और उनकी ड्यूटी कश्‍मीर के पुलवामा क्षेत्र में थी। उन्‍होंने जिस तरह की बहादुरी दिखाई, उस तरह की बहादुरी हकीकत में कम और बॉलीवुड की फिल्‍मों में ज्‍यादा दिखाई देती है।
 पिछले साल 27 जनवरी को सेना की एक टुकड़ी पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान पुलवामा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में कमांडिंग अफसर कर्नल मुनींद्र नाथ राय  शहीद हो गये थे। सेना की टुकड़ी पर हमला करने वाले आतंकियों में बुरहान वानी भी शामिल था।
 बीते शुक्रवार को जब सेना ने बुरहान वानी का एनकाउंटर किया, तभी यह तस्वीर सामने आई है। जिसमें शहीद एमएन राय की बेटी अलका राय उनकी वर्दी पहनकर सेना को सैल्यूट कर रही है। दिल्ली कैंट में शहीद एमएन राय की बेटी अलका ने रोते हुए उन्हें आखिरी विदाई दी थी। उनकी दो बेटियां अलका-ऋचा और बेटा आदित्य है।

उनकी शहादत से एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्‍कार से नवाजा गया था। कर्नल ने आतंकियों को समाप्‍त करने के बाद ही अंतिम सांस ली थी।

No comments:

Post a Comment