भारत से रूस जाने वाली पहली मालगाड़ी
अगस्त में रवाना होगी ...
भारतीय मालों से लदी रूस तक जाने वाली पहली मालगाड़ी अगस्त 2016 के अन्त में रवाना होगी। यह रेलगाड़ी ईरान और अज़रबैजान के रास्ते रूस पहुँचेगी। रूसी समाचार समिति रिया नोवस्ती को इण्टरव्यू देते हुए अज़रबैजान के रेलमन्त्री जाविद गुरबानफ़ ने यह जानकारी दी। इस गाड़ी के चलने के साथ ही भारत से रूस तक जाने वाला नया परिवहन मार्ग ‘उत्तर-दक्षिण गलियारा’ काम करने लगेगा।
अगस्त के अन्त में यह गाड़ी मुम्बई से रवाना होकर जहाज़ से ईरान के बन्दरगाह बेन्देर अब्बास पर उतरेगी और वहाँ से अज़रबैजान के अस्तारू के रास्ते मास्को तक पहुँचेगी।
’उत्तर-दक्षिण परियोजना’ 7 हज़ार किलोमीटर की दूरी पार करके फ़िनलैण्ड के हेलसिंकी नगर से रूस अज़रबैजान और ईरान के रास्ते भारत और दक्षिण-पूर्वी एशिया तक जाने वाली बहुरूपी परियोजना है। इस परियोजना के पहले दौर में पचास लाख टन माल एक वर्ष में ढोने की योजना है। बाद में इस परियोजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष एक करोड़ टन माल की ढुलाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment