Thursday, 7 July 2016


वियतनाम एक छोटा सा देश जिसने अमेरिका जैसे बड़े व बलशाली देश को झुका दिया. लगभग बीस वर्षों तक चले युद्ध में अमेरिका पराजित हुआ. अमेरिका पर विजय के बाद वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष से पत्रकार ने एक सवाल पूछा कि आप युद्ध कैसे जीते या अमेरिका को कैसे झुका दिया. इस पर तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष ने जो जवाब दिया उसे पढ़कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका को हराने के लिए मैंने एक महान राजा का चरित्र पढ़ा और उस जीवनी से मिली प्रेरणा व युद्ध नीति का प्रयोग कर सरलता से विजय प्राप्त की. आगे पत्रकार ने पूछा कौन थे वो महान राजा? तब वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ने खड़े होकर जवाब दिया छत्रपति शिवाजी महाराज. महाराजा छत्रपति शिवाजी का नाम लेते समय उनकी आँखों में एक वीरता भरी चमक थी. आगे उन्होंने कहा अगर ऐसे राजा ने हमारे देश में जन्म लिया होता तो हमने सारे विश्व पर राज किया होता.
वर्षों चला अमेरिका-वियतनाम युद्ध
दक्षिण पूर्व का वियतनाम जैसा छोटा देश अपनी स्वतंत्रता हेतु वर्षों से अण्वस्त्र सिद्ध, विश्व के सबसे बलाढ्य अमेरिका के साथ लड़ता रहा तथा केवल छत्रपति द्वारा प्रक्षेपित प्रेरणा के बलपर जीता भी. छत्रपति ने भी इसी कूटनीति का उपयोग कर मुगलों को पराभूत किया था. वियतनामी योद्धाओं ने वही पाठ आचरण में लाया था. वियतनाम युद्ध की जीत के पश्चात वहां के राष्ट्रपति ने स्वयं ऐसा वक्तव्य दिया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की युद्धनीति का पाठ `हमने आचरण में लाया; अत: हम बलाढ्य अमेरिका को हरा सके.

No comments:

Post a Comment