मां लगाती थी झाड़ू-पोंछा, खुद बेचती थी दूध, अब खेलेगी रियो ओलिंपिक में..
ओलिंपिक में 36 साल बाद महिला इंडियन हॉकी टीम जा रही है. इस हॉकी टीम में एक खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से भी है. नाम है- #रेणुका_यादव. राजनांदगांव की रहने वाली रेणुका ने काफी संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है. बचपन में वह साइकिल से घूम-घूमकर दूध बेचा करती थीं, जबकि उनकी मां दूसरों के यहां झाड़ू-पोंछा करती थीं.
ओलिंपिक में 36 साल बाद महिला इंडियन हॉकी टीम जा रही है. इस हॉकी टीम में एक खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से भी है. नाम है- #रेणुका_यादव. राजनांदगांव की रहने वाली रेणुका ने काफी संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है. बचपन में वह साइकिल से घूम-घूमकर दूध बेचा करती थीं, जबकि उनकी मां दूसरों के यहां झाड़ू-पोंछा करती थीं.
No comments:
Post a Comment