Monday, 21 November 2016

जनार्दन रेड्डी की बेटी की भव्य शादी के बाद आयकर विभाग ने सेवा प्रदाताओं का सर्वे किया ...

बेंगलुरू: आयकर विभाग ने हाई एंड इवेंट मैनेजमेंट फर्मों, कैटरिंग और मल्टी-मीडिया सेवा प्रदाताओं के कम से कम 10 स्थानों पर आज सर्वे किया, जिनकी सेवाएं कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जी जनार्दन रेड्डी की बेटी की भव्य शादी के लिए ली गई थीं।
अधिकारियों ने कहा कि आयकर अधिकारी यहां सात स्थानों पर और हैदराबाद में तीन स्थानों पर उन इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के स्थानों पर पहुंचे, जिनके साथ पिछले सप्ताह यहां ब्राह्मणी की शादी को आलीशान लुक देने के लिए अनुबंध किया गया था। रेड्डी खनन कारोबारी भी हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग ने कार्यक्रम के लिए जमकर खर्च किए जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की और खातों, भुगतान रसीद और इन फर्मों के अनुबंध पोर्टफोलियो की जांच कर रही है।
इन फर्मों को शादी जैसे विशेष कार्यक्रमों के दौरान अच्छा खासा खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए भव्य व्यवस्था करने में विशेषज्ञता हासिल है। इन फर्मों में विशेष स्विस टेंट, खर्चीला कटलरी, विविध व्यंजन और पाइरोटेक्निक प्रदान करने वाले डीलर हैं जिन्होंने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

No comments:

Post a Comment