Saturday, 5 November 2016


 
केजरीवाल के कहने पर टीवीमिडिया मोदीविरोधी एजंडा प्लांट क्यों करते है ?? ..... एक पर्दाफाश :
.
1. सबा नकवी --[वरिष्ठ पत्रकार ] -- इन्हें केजड़ीवाल सरकार ने कमला नेहरु कोलेज की गवर्निंग काउन्सिल का सदस्य बनाया है
.
2. राजेश रामचन्द्रन [ पोलिटिकल एडिटर, इकोनॉमिक्स टाइम्स ] --इन्हें केजरीवाल ने मैत्रेयी कालेज की गवर्निग काउन्सिल का सदस्य बनाया है 
.
3. नेहा लालचंदानी [टाइम्स ऑफ़ इंडिया] इन्हें केजड़ीवाल ने गार्गी कालेज की गवर्निंग काउन्सिल का सदस्य बनाया है (नेहा का राशनकार्ड बनाया है या नही इस पर ख़ुफ़िया जांच चल रही है)
.
4. शरद शर्मा [रिपोर्टर NDTV ] - इन्हें केजड़ीवाल ने कमला नेहरु कालेज के गर्वनिंग काउन्सिल का सदस्य बनाया है
.
5. अभय कुमार दुबे ( टकलू दुबे ) -- इन्हें केजरीवाल ने दिल्ली कालेज ऑफ़ आर्ट एंड कोमर्स के गवर्निंग काउन्सिल का सदस्य बनाया है
.
6. अनुराग ढाडा -- पत्रकार -- इन्हें केजरीवाल ने सुखदेव कालेज की गवर्निग काउन्सिल का सदस्य बनाया है ..
.
7. भाषा सिंह --एसिस्टेंट एडिटर Outlook -- इन्हें केजरीवाल ने महर्षि वाल्मीकि कालेज की गवर्निंग काउन्सिल का सदस्य बनाया है |
.
8. सैयद फैसल अली --ग्रुप एडिटर, सहारा न्यूज -- इन्हें केजरीवाल ने दिल्ली कालेज ऑफ़ कामर्स एंड आर्ट की गवर्निंग काउंसिल में रखा है ..
.
9. पंकज वोरा -- मेनेजिंग एडिटर --संडे गार्जियन -- इन्हें केजरीवाल ने शहीद सुखदेव कालेज की गवर्निग काउंसिल का सदस्य बनाया है ..
.
10--संजय मिश्रा -- ब्यूरो चीफ अमर उजाला -- इन्हें केजरीवाल ने अरविंदो कालेज की गवर्निग काउन्सिल का सदस्य नियुक्त किया है
.
इन नियुक्तियों के पहले मीडिया में केजरीवाल की खूब आलोचना होती थी .. इन नियुक्तियों के बाद अचानक मीडिया केजरीवाल के कुकर्मो पर खामोश हो गयी ...
.
इन सभी पत्रकारों को करीब दो लाख रूपये भत्ते, कार और मीटिंग के लिए अलग से भत्ते सरकारी खजाने से दिए जाते है
.
सोचिए , कॉलेज की गवर्निंग में ऐसे लोगो को घुसाना, मीडिया और कॉलेज स्टूडेंट्स दोनों पर देशविरोधी ताकतों का कब्ज़ा करना बहुत ही डेंजरस मूव है ... 
Hardik Savani

No comments:

Post a Comment