नोटबंदी के कारण बिना फिरौती लिए किडनैपर्स ने छात्र को छोड़ा तो माँ बाप बोले Thanks मोदी जी...
लखनऊ: नोटबंदी के साइड इफेक्ट और इफेक्ट्स दोनों देखे जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ऐसा ही मामला आया है जिस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ हो रही है । लोकल अखबारों के मुताबिक कुछ अपहरणकर्ताओं ने एक चौदह साल के छात्र को आठ नवम्बर को किडनैप कर लिया था । संकल्प नाम ये छात्र वहाँ के रिटायर्ड प्रिंसिपल और दवा व्यापारी मंगला प्रशाद मिश्रा का पोता था जो साइकिल से अपने दोस्त के घर जा रहा था तभी अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया । 500-1000 के नोटों के बंद होने से परेशान अपहरण कर्ताओं ने छात्र को फिरौती लिए बगैर छोड़ दिया । घर वालों ने स्थानीय पुलिस को छात्र के गुमशुदगी की सूचना दी थी । किडनैपर्स छात्र को घर से थोड़ी दूर छोड़कर भाग गए ।
मुक्त होने के बाद छात्र ने बताया कि किडनैपर्स ने उसके मुह पर रुमाल रख दिया जिसके बाद वो बेहिश हो गया था और फिर उसे कहा ले जाया गया कुछ पता नहीं । छात्र में बताया कि उसे सिर्फ पीने के लिए पानी दिया जाता था खाने को कुछ नहीं मिलता था । संकल्प सकुशल घर लौट आया जिसके बाद उसके पिता देवेंद्र मिश्रा ने मीडिया से कहा कि मैं भगवान् का धन्यवाद करता हूँ साथ ही साथ अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बार बार बार धन्यवाद करता हूँ । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन रोकने का प्रयास किया है जिसका मैं पहला लाभार्थी हूँ । उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण किडनैपर्स परेशान हो गए और मेरे बेटे को सुरक्षित छोड़ दिया । संकल्प की माँ तो मनोरम मिश्रा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान घूम घूम कर का रही हैं । उनका कहाँ है पीएम मोदी ने मेरे लाल को जिंदगी दे दी ।
No comments:
Post a Comment