पवन अवस्थी
काले धन पर हुई चोट के कारण भारत की न्यायपालिका के एक बड़े हिस्से में तिलमिलाहट साफ़ देखी जा सकती है ....कुछ जजों को चिंता है की उनके मनचाहे प्यादे न्यायपालिका के सिस्टम में समय रहते फिट हो जाए ताकि उनका काला काम यथावत चलता रहे .....खैर .सुनिए जज साहेब .वह दौर गया जब मुन्ने मियाँ फाख्ता उड़ाया करते थे ..................अब आम जनता आपसे नहीं डरती ...................और सरकार भी पहले वाली नहीं है .ये दंगे भड़कने ..................जनता की समस्या की आड़ में अपना असली खेल खेलने की चाले चलना बहुत जल्दी से छोड़ दीजिये ...वर्ना कही ऐसा न हो की आम जनता न्यायपालिका के भ्रष्ट हिस्से की संपत्तिया , कोठी मकान दूकान शोरुम .प्लाट , महंगी कारो तथा आलीशान खर्चो तथा अन्य भ्रष्ट आचरणों आदि की तस्वीरे विवरण सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में तैराने लगे .उसके बाद फिर जबाव देते नहीं बनेगा ..........!
..........................................................................
..........................................................................
मुंबई के रहने वाले फहीम अंसारी नाम के युवक ने सुषमा के लिए किडनी दान करने की बात कही है। फहीम ने इसके पीछे एक खास वजह भी बताई है।
मुंबई में रहने वाले फहीम पेशे से इंजिनियर हैं। मालदीव में ड्रग्स के एक मामले में फंसे फहीम की मदद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी। उन्होंने बताया, 'मालदीव में मैं एक ड्रग्स केस में आरोपी बनाया गया था, उस वक्त विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सासंद किरीट सोमैया ने मेरी मदद की थी। मैं उनका आभारी हूं।'
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने मेरी जान बचाई थी। क्या आज मैं उनके लिए अपनी किडनी नहीं दे सकता। मैं चाहता हूं कि सुषमा जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, क्योंकि वो परेशानी में सबकी मदद करती हैं।
No comments:
Post a Comment