Wednesday, 12 September 2018

सेना को 1500 आधुनिक वाहनो की डिलीवरी !
टाटा जीएस 800 को भारतीय सुरक्षाबलों की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। लंबे वक्त तक इंडियन आर्मी को सेवाएं देने वाली मारुति सुजुकी जिप्सी को इन सफारी स्टॉर्म से रिप्लेस किया जाना है।
इंडियन आर्मी के लिए बनीं इन सफारी स्टॉर्म में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव किए गए हैं। फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैकआउट लैम्प्स हैं, जो एक हॉरिजॉन्टल लाइट बीम को प्रॉजेक्ट करते हैं।  आर्मी के लिए बनी इन गाड़ियों को ज्यादा मजबूत बनाया गया है। टाटा सफारी स्टॉर्म में हार्ड टॉप, 800 किलोग्राम लोडिंग क्षमता और एयर कंडिशनिंग आदि फीचर्स शामिल हैं। सफारी स्टॉर्म को स्पेशली मैटे ग्रीन कलर से पेंट किया है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है।  प्लास्टिक पार्ट्स को भी हरे रंग से रंगा गया है, ताकि ये बॉडी के कलर से मैच करें।
 इस मॉडल में सेनाओं के अभियान में सहायक एबीएस, रिकवरी हुक, जेरीकैन फॉग लैंप जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें एसी, पावर विंडो दी गई हैं। इसमें छह लोग बैठ सकते हैं।
इंटीरियर के लिहाज से देखें, तो इसमें बेहतरीन अंडरबॉडी सेफ्टी दी है। इसका सस्पेंशन भी जबरदस्त बनाया गया है। इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस, 4 वील ड्राइव और लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस दी गई है।4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 154 बीएचपी का पावर और  इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है

No comments:

Post a Comment