Sunday, 2 September 2018

sanskar

वाराणसी: गंगा में चलेगा आलीशान क्रूज........
देश की सांस्‍कृतिक राजधानी वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्‍छी खबर है। दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र वाराणसी में अब आलीशान क्रूज का भी मजा लिया जा सकेगा।  इस क्रूज के जरिए पयर्टक गंगा की मौजों पर सवार होकर वाराणसी के विश्‍व प्रसिद्ध घाटों को जी भरकर निहार सकेंगे।
सैलानियों को अलौकिक घाटों की बहुआयामी तस्‍वीर दिखाने वाला 125 सीटर अलकनंदा क्रूज वातानुकूलित और इको फ्रेंडली है। गंगा की स्‍वच्‍छता को ख्‍याल में रखते हुए इसमें बायो टॉइलट की व्‍यवस्‍था की गई है।
सुबह और शाम अस्‍सी से पंचगंगा घाट तक इससे सैर के दौरान पर्यटकों को वेद ऋचाओं संग शास्‍त्रीय संगीत सुनाई देगा। टीवी स्‍क्रीन पर हर घाटों के बारे में जानकारी मिलेगी तो प्रभाती वेला में काशी की अल्‍हड़ दिनचर्या दिखेगी। 
क्रूज को दोपहर के वक्‍त कॉर्पोरेट सेक्‍टर की मीटिंग, किटी और बर्थडे पार्टी, धार्मिक अनुष्‍ठान, आदि के लिए भी बुक किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment