Saturday, 1 September 2018


बाढ़ में केरल ने देखा कौन है उनका अपना
 ABVP ने लेफ्ट को 3 छात्रसंघों से किया पूरा साफ़


इस खबर से आप समझ सकते है की केरल में जब बाढ़ के समय आरएसएस के स्वयंसेवक राहत बचाव का कार्य कर रहे थे तो मीडिया क्यों इन ख़बरों को दबा रही थी

ऐसा इसलिए क्यूंकि लोगों को पता ही न चले की उनके अपने कौन है, और ख़राब परिस्तिथि में कौन उनके साथ खड़ा रहता है और कौन सिर्फ राजनीती करता है

केरल बाढ़ में आरएसएस ने लोगों की जान बचाई, जबकि लेफ्ट सरकार ने UAE को लेकर झूठ बोला, सिर्फ झूठ और बकवास फैलाया, मीडिया ने आरएसएस के काम को नहीं दिखाया पर लोगों ने जमीन पर आरएसएस का काम देखा और देर सवेर लोगों की आँखें भी खुली, केरल के घोर वामपंथी जिले कासरगोड में 3 कॉलेज चुनावों में ABVP ने लेफ्ट को पूरा साफ़ कर दिया...., 32 में से 32 सीटर ABVP ने जीत ली, लेफ्ट के छात्रसंघ और कांग्रेस की NSUI कासरगोड के इन 3 कॉलेज छात्रसंघों से 100% गायब हो गयी

नतीजे कुछ इस प्रकार रहे
नालंदा यूनिवर्सिटी पेरला 14 सीट – ABVP 14, लेफ्ट 00, NSUI 00
IHRD कॉलेज कुंबले 10 सीट – ABVP 10, लेफ्ट 00, NSUI 00
गोविंदा पाई कॉलेज मंजेश्वर 8 सीट – ABVP 8, लेफ्ट 00, NSUI 00

No comments:

Post a Comment