Thursday, 13 September 2018

क्या आप जानते हैं कि गुजरात की जनसंख्या इटली के बराबर है.
जानिए भारत के किस राज्य की आबादी दुनिया के किस देश
के बराबर है:
1. भारत के आंध्र प्रदेश की जनसंख्या जर्मनी के बराबर है.
2. अरुणाचल प्रदेश की जनसंख्या मॉरीशस के बराबर है.
3. असम की जनसंख्या पेरू के बराबर है.
4. बिहार की जनसंख्या मेक्सिको के बराबर है.
5. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या नेपाल के बराबर है.
6. दिल्ली की जनसंख्या बेलारूस के बराबर है.
7. गोवा की जनसंख्या एस्टोनिया के बराबर है.
8. गुजरात की जनसंख्या इटली के बराबर है.
9. हरियाणा की जनसंख्या यमन के बराबर है.
10. हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या हांगकांग के बराबर है.
11. जम्मू-कश्मीर की जनसंख्या जिम्बाब्वे के बराबर है.
12. झारखंड की जनसंख्या इराक के बराबर है.
13. कर्नाटक की जनसंख्या फ्रांस के बराबर है.
14. केरल की जनसंख्या कनाडा के बराबर है.
15. मध्य प्रदेश की जनसंख्या ईरान के बराबर है.
16. महाराष्ट्र की जनसंख्या जापान के बराबर है.
17. मणिपुर की जनसंख्या मंगोलिया के बराबर है.
18. मेघालय की जनसंख्या ओमान के बराबर है.
19. मिज़ोरम की जनसंख्या बहरीन के बराबर है.
20. नगालैंड की जनसंख्या स्लोवेनिया के बराबर है.
21. ओडिशा की जनसंख्या अर्जेंटीना के बराबर है.
22. पंजाब की जनसंख्या मलेशिया के बराबर है.
23. राजस्थान की जनसंख्या थाइलैंड के बराबर है.
24. सिक्किम की जनसंख्या ब्रिटेन के बराबर है.
25. तमिलनाडु की जनसंख्या तुर्की के बराबर है.
26. त्रिपुरा की जनसंख्या कुवैत के बराबर है.
27. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्राजील के बराबर है.
28. उत्तराखंड की जनसंख्या पुर्तगाल के बराबर है.
29. पश्चिम बंगाल की जनसंख्या वियतनाम के बराबर है.

No comments:

Post a Comment