रूस पर क्यों नहीं करते
इस्लामिक आतंकी हमला
क्या आपने कभी सोचा है की इस्लामिक आतंकवादी कभी रूस जो की दुनिया का सबसे बड़ा देश है वहां हमला क्यों नहीं करते, क्यों रूस में बम नहीं फटते जबकि पूरी दुनिया आज इस्लामिक आतंकवाद से परेशान है, भारत जैसे देशों में इस्लामिक आतंकियों के हमले आम है
क्या किया था रूस ने इस्लामिक आतंक को लगभग ख़त्म करने के लिए :
एक बार रूस में कुल 10 चेचन्या मुस्लिम आतंकियों ने कुछ रुसी सरकारी अफसरों को अगवा कर लिया था, तथा रुसी राष्ट्रपति के पास अपनी मांगे भेजी थी मांगो में जेल से कुछ आतंकियों की रिहाई तथा रुपए थे, इसपर रुसी सरकार ने आतंकियों को सन्देश भेजा की हमारे लोगो को छोड़ फ़ो अन्यथा अंजाम बुरा होगा जिसे आतंकियों ने हलके में लिया तथा रुसी सरकार के पास एक सरकारी कर्मचारी की लाश भेज दी तथा सन्देश भेजा की मांगे पूरी ना होने पर और लोगो की हत्या कर दी जायेगी इसके अगले दिन रुसी सरकार ने आतंकियों के परिवार के सदस्यों को पकड़ लिया तथा उनमे से एक को गोली मार कर आतंकियों के पास सन्देश भेजा की 48 घंटो में आत्मसमर्पण कर दो अन्यथा आतंकियों के परिवार को ख़त्म कर दिया जायेगा सभी मुस्लिम आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया तथा सरकारी कर्मचारियों को आज़ाद कर दिया
उसके बाद से ही रूस में आतंक लगभग ना के बराबर है तथा अन्य आतंकी भी रूस पर हमले की जुर्रत नहीं करते रूस में आतंकियों के मानवाधिकारों की वकालत करने वाले सेक्युलरो की भी संख्या ना के बराबर है क्योंकि ऐसे लोगो पर रूस में कड़ी कारवाही कर जेल डाल दिया जाता है
एक सुरक्षित देश के लिए रूस ने कड़ाई दिखाई तो आज रूस की जनता सुरक्षित है
No comments:
Post a Comment