हममे से कितने लोग आज ब्यूटी और हेल्थ से जुड़े प्रचार देखते ही विश्वास कर लेते है और जब तक उस प्रोडक्ट को खरीद नहीं लेते तब तक हम चैन से नहीं बैठते l खरीदने के बाद जब वो उतना अच्छा रिजल्ट हमे नहीं देता तो हम उसकी भडास सिर्फ दोस्तों और रिश्तेदारों से उस प्रोडक्ट की बुराई करने में निकालते है और केस करने के नाम पर सोचते है की इतनी काम कीमत के लिए कौन कोर्ट के चक्कर लगाये l
अभी हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है जिसमे मर्दों की इमामी फेयर एंड हैण्डसम क्रीम जो प्रचार में दावा कर रही थी की इसे लगाते ही 3 हफ्तों में चेहरा निखर जाएगा पर हकीक़त में जब ये सिद्ध नहीं हुआ तो एक शख्स ने कंपनी के खिलाफ केस फाइल कर दिया !
23 साल के निखिल जैन नाम के शख्स ने इमामी फेयर एंड हैण्डसम क्रीम खरीदी जो ऐड में ये दावा कर रही थी की इसे लगाते ही आप 3 हफ्ते में गोरा हो जायेंगे l एड में बताये वक़्त पूरा होने पर 8 अक्टूबर 2012 को निखिल जैन को इसका कोई रिजल्ट नहीं मिलता l उन्होंने ये प्रोडक्ट शाहरुख़ खान से प्रभावित होकर खरीदा था जो ऐड में अपने हैण्डसम लुक के साथ अपील करते है प्रोडक्ट खरीदने को l
निखिल का भाई पारस लॉ की पढाई कर चुका है और पेशे से वकील है तो निखिल ने अपने भाई की मदद से इमामी कंपनी पर ग्राहकों को गुमराह करने और झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए डिस्ट्रिक्ट कनस्युमर डिसप्यूट्स फोरम में केस फाइल कर दिया l
निखिल जैन के भाई परस जैन का कहना है की ये केस हमने इसलिए चार्ज किया है जिससे हम बाकि आदमियों को इस क्रीम के इस्तेमाल से बचा सके जो गोरा होने का दावा करती है l
3 साल तक चले इस केस में कोर्ट ने जो नतीजा निकाला वो काफी हैरान कर देने वाला था l कोर्ट ने इमामी कंपनी पर 15 लाख का जुरमाना लगाया और जितने भी प्रचार इमामी कंपनी के जो गोरेपन का दावा कर रहे थे हटा देने का आदेश दिया l
अभी हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है जिसमे मर्दों की इमामी फेयर एंड हैण्डसम क्रीम जो प्रचार में दावा कर रही थी की इसे लगाते ही 3 हफ्तों में चेहरा निखर जाएगा पर हकीक़त में जब ये सिद्ध नहीं हुआ तो एक शख्स ने कंपनी के खिलाफ केस फाइल कर दिया !
23 साल के निखिल जैन नाम के शख्स ने इमामी फेयर एंड हैण्डसम क्रीम खरीदी जो ऐड में ये दावा कर रही थी की इसे लगाते ही आप 3 हफ्ते में गोरा हो जायेंगे l एड में बताये वक़्त पूरा होने पर 8 अक्टूबर 2012 को निखिल जैन को इसका कोई रिजल्ट नहीं मिलता l उन्होंने ये प्रोडक्ट शाहरुख़ खान से प्रभावित होकर खरीदा था जो ऐड में अपने हैण्डसम लुक के साथ अपील करते है प्रोडक्ट खरीदने को l
निखिल का भाई पारस लॉ की पढाई कर चुका है और पेशे से वकील है तो निखिल ने अपने भाई की मदद से इमामी कंपनी पर ग्राहकों को गुमराह करने और झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए डिस्ट्रिक्ट कनस्युमर डिसप्यूट्स फोरम में केस फाइल कर दिया l
निखिल जैन के भाई परस जैन का कहना है की ये केस हमने इसलिए चार्ज किया है जिससे हम बाकि आदमियों को इस क्रीम के इस्तेमाल से बचा सके जो गोरा होने का दावा करती है l
3 साल तक चले इस केस में कोर्ट ने जो नतीजा निकाला वो काफी हैरान कर देने वाला था l कोर्ट ने इमामी कंपनी पर 15 लाख का जुरमाना लगाया और जितने भी प्रचार इमामी कंपनी के जो गोरेपन का दावा कर रहे थे हटा देने का आदेश दिया l
निखिल को मुआवज़े के तौर पर 10,000 की रकम मिली हालाँकि निखिल कोई कंपनसेशन मनी नहीं चाहता था l जुर्माने में मिले बाकि के पैसे दिल्ली राज्य ग्राहक आयोग के कनस्यूमर वेलफेयर फण्ड में जमा हुए l
इस घटना के कुछ ही समय बाद महारष्ट्र के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने उन सारी फेयरनेस क्रीम को मार्केट से हटाये जाने का आदेश दिया जिनमे रसायन समिलित हो l
इस घटना के कुछ ही समय बाद महारष्ट्र के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने उन सारी फेयरनेस क्रीम को मार्केट से हटाये जाने का आदेश दिया जिनमे रसायन समिलित हो l
No comments:
Post a Comment