Thursday, 14 April 2016

मोदी हर गाँव के विकास के लिए सरकारी खजाने से देंगे 75-75 लाख

इंदौर: बाबासाहेब अंबेडकर की 125वीं जन्मजयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू पहुंचे। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से उन्होंने ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 24 अप्रैल तक चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सैनिक मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ अंबेडकर की महिमा का गुणगान करते हुए अपनी सरकार का भी बखान किया।
modi-ganvon-ko-karenge-malamal



मोदी गाँवों         करेंगे मालामाल
मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थतंत्र को गति देकर ही देश के अर्थ तंत्र को गति दी जा सकती है इसलिए हमने सरकारी खजाने से हर गाँव को विकास के लिए करीब करीब 75 लाख से अधिक की रकम देने का फैसला लिया है, अगर योजनाबद्ध और दीर्घ दृष्टि के साथ गाँवों के विकास का काम किया जाएगा तो कितना बड़ा परिवर्तन आएगा इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
मोदी ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत की संस्था देश के संविधान की मर्यादाओं से चलती है, कानून व्यवस्था और नियमों से चलती है, ग्राम पंचायतों के अन्दर इस भावना को निरंतर बनाये रखने की जरूरत है, वो चेतना निरंतर जगाये रखना आवश्यक है, इसलिए गाँव के अन्दर पंचायत व्यवस्था को अधिक सक्रिय, अधिक मजबूत, दीर्ष दृष्टि वाली बनाने की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment