लंदन : एक ओर जहाँ भारत में हिन्दू स्कूल या संस्कृत स्कूल खोलना देश का भगवाकरण या सांप्रदायिककरण माना जाता है, वहीं अब ब्रिटेन जैसे देशों में संस्कृत एवं हिन्दू स्कूल खुल रहे हैं। और वहां के लोग अपने बच्चों को भारतीय संस्कार देने के लिए आगे आ रहे हैं.
ब्रिटेन के हैरो शहर में एक ऐसा ही Avanti House School नामक संस्कृत विद्यालय खोला गया है जो पूरी तरह से हिन्दू परंपराओं पर आधारित है।
यह स्कूल ना ही मात्र हिदू परंपराओं के अनुसार सभी नियम फॉलो करता है बल्कि सभी छात्र शाकाहारी ही रहें इसका भी ध्यान रखता है।
इस स्कूल में पढने वाले बच्चे, उनके परिजन व सभी अध्यापक हिन्दू परंपराओं व संस्कृत के प्रति ख़ास झुकाव रखते हैं।
No comments:
Post a Comment