Thursday, 14 April 2016

 चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों ने एक ऐसा'स्मार्ट हैलमेटबनाया है। जो बाइक राइडर को नशे में होने पर मोटरबाइक स्टार्ट करने ही नहीं देता। उन्होंने स्मार्ट हैलमेट एक कॉन्टेस्ट के लिए बनाया थाजिसमें उन्होंने फर्स्ट प्राइज़ जीता है।

'न्यू इंडियन एक्सप्रेसकी रिपोर्ट के मुताबिकचेन्नई के एमएनएम जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों अभिषेक एन चतरानी और नितिन शर्मा ने यह स्मार्ट हैलमेट बनाया है। ये दोनों ही फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं।

दोनों ने प्राइज़ विनिंग स्मार्ट हैलमेट की प्रदर्शिनी 6th स्टेट लेवेल मिनी प्रोजेक्ट कॉन्टेंस्ट में लगाई है। यह कॉन्टेस्ट मदुरई के वेलाम्मल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी की तरफ से आयोजित किया गया था।

इस यूनीक आइडिया के बारे में बताते हुए अभिषेक ने कहा, "98 फीसदी मोटरबाइक एक्सीडेंट के मामलों में राइडर्स की मौत हैलमेट ना पहनने की वजह से होती है।

और इसके अलावा एक्सीडेंट्स का प्रमुख कारण रहता हैशराब पीकर ड्राइव करना। जिसमें रोड पर चलने वाले निर्दोष लोगों पर प्रभावित होते हैं। इस तथ्य ने हमें स्पेशल हैलमेट बनाने के लिए प्रेरित किया। यह शराब के नशे में होने पर लोगों को राइड करने से रोकेगा।"

कैसे काम करता है यह हेलमेट :-

इस बारे में बताते हुए नितिन ने कहा, "हैलमेट में एक सेंसर फिक्स किया गया हैजो माइक्रोकंट्रोलर से कनेक्ट किया गया है।

जो इग्निशन स्विच से जोड़ा गया है। यह सिस्टम एक बैटरी से चलता है। जिसका बैकअप टाइम कम से कम 8 घंटे है। यह बैटरी छोटे सोलर पैनल से चार्ज की जा सकती है। जो हैलमेट से जोड़ा गया है।"


नितिन ने बताया कि वे अभी यह सिस्टम काफी बड़ा लग रहा है लेकिन हम इसे छोटा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Source@hindi.news24online.com

No comments:

Post a Comment