Friday, 15 December 2017

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखकर आप के पैरों तले जमीन ही खिसक जायेगी l
क्या आप जानते हैं कि PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने बाकायदा केरल में अपनी एक सेना तैयार कर ली है और ये कोई साधारण सेना नहीं है बल्कि किसी देश की आर्मी की तरह बाकायदा इनकी ट्रेनिंग होती है और सेना के सैनिक परेड भी करते हैं l 60 साल के कांग्रेस के शासन में हमारे ही देश भारत में भारतीय फ़ौज के अलावा भी एक और समानान्तर फ़ौज तैयार खड़ी कर दी और देश के मीडिया के लिए या कोई खबर ही नहीं है l
 मीडिया ये  देश के लोगों को सच्चाई बताने की जरुरत नहीं समझता l हालांकि अब यह देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है l  यह सेना केरल में हिन्दुओं के ख़िलाफ़ नफरत फैलाने का काम कर रही है l इसके अलावा PFI केरल में लव जिहाद की घटनाओं में भी शामिल हो गया है ... 2015 में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की विशेष कोर्ट ने इस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन  के 13 लोगों को केरल के एक ईसाई प्रोफेसर टीजे जोसेफ का हाथ काटने के लिए भी दोषी ठहराया था l
 पीएफआई के पांव सिर्फ केरल में ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी पड़ चुके हैं l 16 जुलाई, 2016 बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले मो. तौशीफ को पुलिस ने आलमगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और मोहम्मद तौशीफ़ पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मिथिलांचल जोन का सचिव था और उसकी उस संस्था का कार्यालय आलमंगज के गुलशन अपार्टमेंट में है।
 पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले पटना सायंस कॉलेज से करगिल चौक तक एक जुलूस निकाला गया था और ये जुलूस एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औबैसी व मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के समर्थन में निकाला गया था। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे और जिला प्रशासन ने जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई थी। जूलूस में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के बयान पर पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
 इससे पहले कि बहुत देर हो जाए और भारत की दशा भी सीरिया और इराक़ जैसी और हिंदुओं की हालात यजीदियों जैसी हो जाए, केंद्र व् राज्य सरकारों को मिलकर ऐसे गैर-सरकारी संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाकर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करनी ही चाहिए l
कुमार अवधेश सिंह 

No comments:

Post a Comment