Wednesday 13 December 2017

एक सच्चे राष्ट्रप्रधान सबसे पहले प्राथमिकता देश की सुरक्षा को ही देते है और मोदी जी ने सरकार बनाने के बाद रूस से 4 S सिस्टम,फ्रांस से राफेल विमान और इजराइल से अत्यधिक आधुनिक मिसाइल सिस्टम और रडार पर न दिखने वाले खोजी विमान खरीदकर भारतीय सेना को सशक्त रूप दिया इतना ही नही इन्ही शस्त्रों को "मेक इन इंडिया"के अंतर्गत भारत मे बनाने का सफल कार्यक्रमा भी बनाया.
 वे आज देश को पूर्णतया भारत मे निर्मित पनडुब्बी "आईएनएस कलवरी"राष्ट्र को समर्पित कर रहे जो भारतीय नौसेना को 4 गुना मजबूती देकर विश्व की श्रेष्ठ नौसेना की कतार में खड़ी कर देगी.
आईएनएस कलवारी और इस श्रेणी में अन्य पनडुब्बियाँ को भी हथियार लॉन्चिंग ट्यूबों के साथ सुसज्जित हैं और यह अपने साथ बोर्ड पर हथियार ले सकते हैं जो प्रभावी रूप से समुद्र में पुनः लोड हो सकते हैं। इन प्रयासों से भारत निश्चित सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत मजबूत देश होगा.

No comments:

Post a Comment