Friday, 8 December 2017

अधिक वार्ता
1.आतंक के पीडित एक हजार कश्मीरी मुसलमान पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद, खुफिया अलर्ट
एक आेर जहां रोहिंग्या मुसलमान कश्मीर में बस रहे है वही दुसरी आेर जम्मू-कश्मीर के बारामूला, लेह और लद्दाख सीमा क्षेत्र के आतंक पीड़ित क्षेत्रों से लगातार मुसलमान लोगों का पलायन जारी है।
2.यूनेस्को ने कुंभ मेले को दी सांस्कृतिक धरोहर की मान्यता
यूनेस्को की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी फोर द सेफगार्डिंग ऑफ इन्टेंजिबल कल्चरल हेरीटेज ने हिन्दुआें के प्रसिद्ध कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है।
3.IS का साथ दे रहे नागरिकों को ढूंढ के मार डालना चाहिए : गेविन विलियमसन, रक्षा मंत्री, ब्रिटेन
IS जैसे जिहादी संगठनों मे सहभागी होने के लिए भारत से भी कर्इ जिहादी जा चुके है एवं कर्इ जाने की तैयारी में हैं । एेसे जिन जिहादीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनपर नरमी बरतकर या उनका कौन्सलिंग कर उन्हे छोड दिया जाता हैं !
4.पैलट गन लगने से रोशनी गंवाने वालों को मेहबुबा मुफ्ती ने प्रदान की सरकारी नौकरीयां !
पैलेट पीडि़तों के पुनर्वास के प्रति अपनी हमदर्दी दोहराते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को पैलेट लगने से आंखों की रोशनी गंवाने वाले पीडि़तों को सरकारी नौकरी प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र बांटे।
5.फोन पर हुई दोस्ती, शॉपिंग के बहाने बुलाकर जिहादी अमीरूद्दीन और वसीम ने किया गैंगरेप
युवती को किसी गलत नंबर से कॉल आई। इसके बाद फोन पर ही दोनों की दोस्ती हो गई। फोन करनेवाले मुस्लिम युवक ने अपना नाम अमर बताया था। लगभग दो महीने के बाद युवक ने लड़की को शॉपिंग के बहाने मंगलवार को मवाना बुलाया।

No comments:

Post a Comment